MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सरकार हाई अलर्ट पर है जिसके चलते तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच जिला अधिकारी ने कानपुर के उद्योगों को 24 दिनों तक बंद करने का आदेश दिया है.
MahaKumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में लाखों करोड़ों लोग गंगा स्नान करते हैं, लेकिन इस बार गंगा की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है जिसके चलते जिला अधिकारियों ने कानपुर के उद्योगों को 24 दिनों तक बंद रखने का आदेश दिया है, ऐसा इसलिए क्योंकि यमुना की सहायक रिंद नदी भी कानपुर से होकर बहती है जो अपने साथ कई ऐसे तत्व लेकर आती जो नदी के साथ लोगों के लिए भी खतरनाक होती है.
UPPCB ने साझी की जानकारी
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (UPPCB) ने नदियों में प्रदूषित पानी डालने वाले उद्योगों को 24 दिनों तक बंद रखने का ये आदेश दिया है. अधिकारियों ने बताया कि आदेश का मकसद ये सुनिश्चित करना है कि महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज में गंगा और यमुना नदियों का पानी साफ-सुथरा रहे. महाकुंभ के दौरान 6 शाही स्नान होंगे, जिसके चलते इन उद्योगों को हर शाही स्नान से 4 दिन पहले कामकाज बंद करना होगा. शाही स्नान को ‘महा स्नान’ भी कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि उन दिनों में पवित्र नदियों में स्नान करना शुभ होता है.
अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि जो भी फैक्ट्री आदेश का उल्लंघन करती हुई पाई जाएगी, उसे बंद कर दिया जाएगा और उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
क्यों बंद हो रहे हैं उद्योग
गंगा नदी कानपुर से होकर प्रयागराज की ओर बहती है जो अपने साथ काफी गंदगी और अनचाहें तत्वों को भी लेकर बहती है और प्रयागराज की यमुना नदी को भी गंदा कर देती है. बता दें कि यमुना की सहायक रिंद नदी भी कानपुर से होकर बहती है.
कानपुर में नदी किनारे रहने वालों का आरोप है कि कई फैक्ट्रियां रिंद नदी में कचरा बहा देती हैं. इसका उनकी सेहत, मवेशियों और फसलों पर बुरा असर पड़ता है.
यह भी पढ़ें: MahaKumbh 2025: महाकुंभ की तैयारियों के बीच प्रयागराज के लोगों को सताई बढते प्रदूषण की चिंता