09 February 2024
छत्तीसगढ़ में करोड़ों रुपये के महादेव सट्टेबाजी ऐप धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी के बाद छत्तीसगढ़ पुलिस के एक कांस्टेबल को बर्खास्त कर दिया गया है। अधिकारी के मुताबिक सट्टेबाजी ऐप के मामले में सुपेला थाने के सिपाही भीम सिंह यादव को बर्खास्त कर दिया गया था।
आपको बता दें कि पैसों को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचाने वाले ‘कैश कूरियर’ असीम दास और यादव को केंद्रीय एजेंसी ने 3 नवंबर, 2023 को गिरफ्तार किया था। ईडी ने इससे पहले जानकारी दी थी कि सट्टेबाजी ऐप से कमाए गये कथित अवैध धन का इस्तेमाल राज्य में राजनेताओं और नौकरशाहों को रिश्वत देने के लिए किया गया था।
क्या है महादेव बेटिंग ऐप मामला?
महादेव बेटिंग ऐप ऑनलाइन सट्टेबाजी के लिए बनाया गया एक ऐसा ऐप है। जिसपर लॉग इन करने वाले यूजर कार्ड गेम्स, चांस गेम्स, पोकर जैसे लाइव गेम खेलते थे। सिर्फ इतना ही नहीं इस ऐप के जरिए क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल जैसे खेलों पर सट्टेबाजी भी लगाया जाता था। इसके अलावा इसी ऐप से चुनावों में अवैध सट्टेबाजी भी की गई। अवैध सट्टे के नटवर्क के जरिए महादेव बेटिंग ऐप का जाल पूरे देश में तेजी से फैला और इसमें सबसे ज्यादा खाते छत्तीसगढ़ में खुले।