09 February 2024
ओडीशा के सीएम नवीन पटनायक ने राज्य के वरिष्ठ नागरिकों को खास सौगात दी है। सीएम ने वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार की तीर्थयात्रा योजना के तहत ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। सीएम ने भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ नागरिकों को तिरुपति और वेल्लोर ले जाने वाली ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
ओडिशा के छह जिलों के कुल 960 लोग तिरुपति और वेल्लोर की यात्रा के लिए यहां एक खास ट्रेन में सवार हुए। अधिकारी ने ये जानकारी दी।
अधिकारी के मुताबिक 2023-24 के दौरान स्वीकृत तीर्थयात्रा ट्रेन की यह 8वीं यात्रा है। इस योजना के तहत आईआरसीटीसी के सहयोग से अब तक 27 ऐसी यात्राएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिसका 26,669 से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने फायदा उठाया है।
आपको बता दें कि ट्रेन वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राज्य सरकार की तरफ से गरीब और वंचित वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी मदद से उनकी आध्यात्मिक आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए एक तीर्थ यात्रा के उनके सपने को साकार करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई थी।