09 February 2024
12 फरवरी को बिहार सरकार के फ्लोर टेस्ट से पहले बीजेपी एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन कर रही है। विधानसभा सत्र से ठीक पहले ये विधायक बोध गया में प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होंगे। 10 और 11 फरवरी को प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस कार्यक्रम में बीजेपी के विधायक और विधान पार्षद समेत कई पदाधिकारी शामिल होंगे।
दो दिन प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीजेपी की बिहार इकाई के अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने विधायकों और विधान पार्षदों के बोध गया में दो दिवसीय कार्यशाला में हिस्सा लेने की बात कही है। ये कार्यशाला बहुप्रतीक्षित बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले 11 फरवरी को खत्म होगी। हालांकि उन्होने कार्यशाला के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी। माना जा रहा है कि राज्य में बदले हालात की वजह से कार्यशाला जरुरी हो गई है, और नवगठित गठबंधन वाली सरकार को आगे आम चुनावों का भी सामना करना है, एसे में इस कार्यशाला के जरिए उन्हें चुनाव के लिए भी खास ट्रनिंग दी जाएगी।
केंद्रीय नेता देंगे प्रशिक्षण
इस बारे में सम्राट चौधरी ने बताया कि बोध गया में होने वाली इस दो दिवसीय कार्यशाला में पार्टी विधायक हिस्सा लेंगे। पार्टी के केंद्रीय नेता दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान हमारे सभी 78 विधायकों को राजनीतिक सुझाव देंगे। विश्वास मत से पहले यह पार्टी विधायकों के लिए दो दिनों के ट्रनिंग की तरह है।