Jammu Kashmir Student Tilak Controversy: बताया जा रहा है कि शिक्षकों ने छात्रों से तिलक लगाए बिना स्कूल आने के लिए कहा. इसके बाद विवाद ने बड़ा रूप ले लिया.
Jammu Kashmir Student Tilak Controversy: जम्मू-कश्मीर से एक बड़ी और अहम खबर सामने आ रही है. यहां के एक स्कूल में छात्रों द्वारा तिलक लगाने के मुद्दे ने तूल पकड़ लिया है. विवाद के बाद महिला हेड मास्टर को हटा दिया गया है. पूरा मामला जम्मू के मढ इलाके का है. यहां स्थित एक निजी स्कूल के छात्रों द्वारा तिलक लगाए जाने पर शिक्षकों ने एतराज जताया, जिसके बाद यह विवाद का विषय बन गया. छात्रों और शिक्षकों के बीच शुरू हुए विवाद का एक वीडियो अब तेजी से सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. पूरा मामला गवर्नमेंट हाई स्कूल चक जाफर का है. इस वीडियो वायरल होने के बाद जम्मू कश्मीर के एजुकेशन डिपार्टमेंट द्वारा इस पर संज्ञान लेते हुए जांच की घोषणा की गई. इस बीच हेड मास्टर महिला को हटा दिया गया है.
वायरल वीडियो में एक शख्स (अंशु शास्त्री) जो खुद को कथा वाचक बताता है वह भी छात्रों से सवाल पूछता और फिर अध्यापकों से सवाल पूछता नजर आ रहा है. मौके पर Live Times की टीम स्कूल तक पहुंची तो वहां पर स्कूल के बच्चे और उनके परिजन ने स्कूल को ताला लगाया हुआ था. इसके बाद छात्र और पूरा गांव उनकी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन करता नजर आया.
स्कूल की शिक्षिकाएं निकल आईं बाहर
जेडीओ कस्तूरी लाल का इस पूरे मामले पर कहना है कि उन्होंने लोगों और छात्रों से स्कूल खोलने की गुजारिश की, लेकिन वह लोग नहीं माने और कहा कि उन्हें साज़िश का शिकार बनाया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक उनकी इस स्कूल में फिर से बहाली नहीं हो जाती है तब तक स्कूल बंद रहेगा. उधर, इस दौरान स्कूल की बाकी शिक्षिकाएं स्कूल के बाहर ही खड़ी नजर आईं. उधर, गावं के सरपंच की मानें तो हेड मास्टर को साजिश के तहत फंसाया गया है, क्योंकि जिस व्यक्ति ने यह वीडियो बनाया है उसने स्कूल के प्रांगण ने एक कथा करने के लिए हेडमास्टर को बोला था. मना करने पर हेड मास्टर को फंसाने की धमकी दी थी.
यह भी पढ़ें: जानिये कौन है वह खूबसूरत लड़की, जिसने इंडिया गेट पर तौलिये में डांस करके मचा दिया तहलका ?
दोषी नहीं मिलीं तो दोबारा होगी बहाली
इस पूरे मामले में एसडीएम (मढ़) अथर अमीन ज़रगर का कहना है कि मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गई है. फिलहाल हेडमास्टर महिला को सीईओ ऑफिस में स्थानांतरित कर दिया है. वहीं, गांव में बच्चों और उनके परिजनों ने हेड मास्टर को वापस लगाने के लिए प्रदर्शन किया. इस बारे में उच्च अधिकारियों से बात हुई है. उन्होंने कहा है कि अगर हेड मास्टर महिला इस मामले में दोषी नहीं पाई जाती हैं तो उनको सोमवार से स्कूल में दोबारा से लगा दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: दिल्ली के ट्रेड फेयर में अब तक की सबसे बड़ी चोरी, पढ़िये कैसे UPI के जरिये पकड़ा गया शातिर ?