Home National दक्षिण में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD ने किन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, देख लें लिस्ट

दक्षिण में बारिश तो उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD ने किन राज्यों के लिए जारी किया अलर्ट, देख लें लिस्ट

by JP Yadav
0 comment
Indian Meteorological Department North India Cold Alert Including Delhi NCR

Aaj Ka Mausam 28 November 2024: आने वाले दिनों में ठंड के असर से सुबह और शाम के अलावा दिन में भी लोगों को परेशानी हो सकती है. IMD के अनुसार आने वाले दिनों में ठंड और बढ़ेगी.

Aaj Ka Mausam 28 November 2024: दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में ठंड में लगातार इजाफा हो रहा है. सुबह और शाम के अलावा अब दिन में भी ठीकठाक ठंड होने लगी है. ठंड का आलम यह है कि एसी और कूलर के साथ-साथ पंखे भी बंद हो गए हैं. इसके साथ ही लोगों ने गर्म पकड़े भी पहनने शुरू कर दिए हैं. दिल्ली में ओर जहां स्कूल बंद हैं तो एनसीआर के कई शहरों में स्कूल खुले हुए हैं. गुरुवार सुबह दिल्ली-एनसीआर में कोहरे के साथ ठीकठाक ठंड महसूस हुई. सुबह स्कूल के लिए निकले छात्र-छात्राएं गर्म कपड़ों में नजर आए तो ठंड का असर बुजुर्गों के साथ-साथ युवाओं पर भी नजर आया. दफ्तर या फिर अन्य कामों के लिए घरों से निकले लोग गर्म कपड़ों में दिखे. उत्तर भारत में जहां ठंड शुरू हो गई है तो गुरुवार (28 नवंबर) को तटीय तमिलनाडु और पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है. तमिलनाडु और पुदुचेरी में शुक्रवार (29 नवंबर) और शनिवार (30 नवंबर) को तेज बारिश होने की संभावना है. इसी तरह, रायलसीमा और तटीय आंध्र प्रदेश में 28 और 30 नवंबर को बारिश हो सकती है.

एक्टिव पश्चिमी विक्षोभ बदलेगा उत्तर भारत में मौसम

इस बीच भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (Indian Meteorological Department) के ताजा पूर्वानुमान के अनुसार, शुक्रवार (29 नवंबर) को उत्तर भारत के पहाड़ों में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. इसके प्रभाव से मौसम में बड़ा परिवर्तन आएगा. पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते पहाड़ी क्षेत्रों में बर्फबारी होगी. इसके असर से दिल्ली-एनसीआर समेत समूचे उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलेगा. IMD के वैज्ञानिकों का कहना है कि दिसंबर के पहले सप्ताह में सर्दी बढ़ने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 30 से 1 दिसंबर के बीच श्रीनगर, अवंतीपुरा, शोफियां जैसे निचले इलाकों में बारिश होने की संभावना है, वहीं पहलगाम गुलमर्ग सोनमर्ग समेत अन्य इलाकों में शनिवार (30 नवंबर) से मंगलवार (3 दिसंबर) के बीच बर्फबारी होगी. इसके प्रभाव से दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान समेत कई राज्यों समेत पूरे उत्तर भारत में तेजी से ठंड बढ़ेगी. इस दौरान बारिश होने के आसार नहीं हैं. फिलहाल शीत लहर चलने की संभावना दूर-दूर तक नहीं है. इस बीच IMD के अनुसार, दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में बने रहने की संभावना है. सावधानी बरतें और मौसम से जुड़ी जानकारी पर नजर बनाए रखें.

यह भी पढ़ें: उत्तर भारत में ठंड का अलर्ट, कहां होगी आफत की बरसात? जानें देशभर के मौसम का हाल

यूपी-बिहार में बढ़ेगा ठंड का असर

बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश में भी तेजी से मौसम का मिजाज बदल रहा है. IMD के अनुसार अगले दो दिनों के दौरान खासतौर से उत्तर प्रदेश में मौसम में बड़ा बदलाव देखा जाएगा. यूपी में सुबह और शाम ठंड में इजाफा होगा. इसके अलावा आगामी कुछ दिनों के दौरान कोहरा छाने की संभावना है, जिससे लोगों को परेशानी होगी. अगले कुछ दिनों तक राज्य में ठंडी हवाएं और घना कोहरा देखने को मिल सकता है. उधर, बिहार की बात करें तो बिहार में ठंड का असर बढ़ रहा है.

यह भी पढ़ें: Cyclone Fengal क्या है, कैसे पड़ा इसका नाम; जानें देश के 4 राज्यों के लिए क्यों है खतरनाक

फेंगल तूफान बढ़ाएगा मुसीबत

Cyclone Fengal का असर भी दक्षिण के कई राज्यों में देखा जा रहा है. मौसम की जानकारी देने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट वेदर की बात करें तो तमिलनाडु तट पर अगले 24 घंटों के दौरान भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद बारिश की तीव्रता में कमी आएगी. लोगों को सलाह दी गई है कि वे मौसम का पूर्वानुमान देखकर ही अपनी यात्रा की योजना बनाएं. फेंगल तूफान का असर तमिलनाडु के अलावा पुदुचेरी, आंध्र प्रदेश और केरल पर नजर आएगा. ताजा तूफान के सक्रिय होने के चलते आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान केरल और आंध्र प्रदेश तट पर बारिश हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हो सकती है. इसके अलावा कहीं-कहीं भारी बारिश होने के भी आसार हैं. इसके अलावा, लक्षद्वीप और तमिलनाडु के आंतरिक हिस्सों में बारिश हल्की बारिश संभव है. स्काईमेट वेदर के पूर्वानुमान के अनुसार, आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तट पर 24 घंटे बाद हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. इसके अलावा, तमिलनाडु तट के पास समुद्र की स्थिति अगले 48 घंटों तक खराब से बहुत खराब रह सकती है.

यह भी पढ़ें: Chennai Weather Update: बारिश के बीच समुद्र में बढ़ी हलचल, चक्रवाती तूफान ने बढ़ाई लाखों लोगों की टेंशन

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00