EVM Controversy : कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने EVM मशीन की बदले बैलेट पेपर से इलेक्शन करवाने की बात कही थी, जिस पर BJP ने पलटवार किया है और कहा कि हम अपनी मेहनत से इलेक्शन जीतते हैं.
EVM Controversy : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के बैलेट पेपर की वापसी वाले बयान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष ने मंगलवार को कहा था कि सभी EVM मशीनों को पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर सेफ रखा जाता है और अब देश में एक बार फिर बैलेट पेपर सिस्टम लाया जाना चाहिए. बता दें कि यह वार तब शुरू हुई जब मल्लिकार्जुन खरगे ने देश की चुनाव प्रक्रिया पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि EVM मशीन को प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के घर पर रख दीजिए.
EVM के कारण जीतती है BJP
संबित पात्रा ने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे जी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमित शाह के आवास पर EVM रखी हुई है. E-एनर्जी, V-विकास और M-मेहनत है, जिसके माध्यम से हमारी पार्टी चुनाव जीतने में सफल होती है और हम इसी ऊर्जा के साथ चुनावी मैदान में जाकर जनता से जुड़ते हैं, साथ ही अपनी दूरदर्शिता के बारे में बताते हैं. उन्होंने कहा कि मल्लिकार्जुन खरगे सही कह रहे हैं कि BJP ईवीएम की वजह से ही जीत रही है. पात्रा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आप लोग RBM के कारण हा रहे हैं, जिसका मतलब R-राहुल, B-बेकार और M-मैनेजमेंट… राहुल बेकार मैनजमेंट है.
जनता ने कांग्रेस को साइड लाइन किया
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कल संविधान दिवस (26 नवंबर, 2024) था और इस अवसर पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा था कि हमें ईवीएम को हटाना होगा और बैलेट पेपर को लाना होगा. उन्होंने कहा कि मैं मल्लिकार्जुन से कहना चाहता हूं कि आप EVM को हटाए या नहीं, लेकिन देश की जनता ने कांग्रेस को दरकिनार कर दिया है. लगभग हर राज्य में कांग्रेस को विपक्ष में बैठना पड़ा है. हाल ही का सबसे बड़ा उदाहरण है कि महाराष्ट्र की जनता ने कांग्रेस का पूरी तरह से सफाया कर दिया है.
यह भी पढ़ें- जल्द वंदे भारत को भी पछाड़ देगी नई ट्रेन, ICF ने तेजी से शुरू किया काम, जानें पूरी डिटेल