Home Latest मणिपुर में 2 दिनों तक और रहेगी इंटरनेट सेवा बाधित, कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर लिया फैसला

मणिपुर में 2 दिनों तक और रहेगी इंटरनेट सेवा बाधित, कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर लिया फैसला

by Sachin Kumar
0 comment
Internet service remain disrupted 2 more days 9 districts Manipur

Manipur Violence: मणिपुर में कानून-व्यवस्था का जायजा लेने के बाद राज्य सरकार ने इंटरेनट सेवा को और 2 दिनों तक बैन कर दिया है. लेकिन सरकारी कार्यालयों को इससे बाहर रखने की कोशिश की है.

Manipur Violence: मणिपुर सरकार ने राज्य में भारी हिंसा के बीच 9 जिलों में इंटरनेट सेवा को और 2 दिनों तक बढ़ा दिया है. साथ ही यह सेवा 29 नवंबर तक बाधित रहेगी. प्रशासन की तरफ यह फैसला सुरक्षा-व्यवस्था की स्थिति की समीक्षा करने के बाद लिया गया है. बता दें कि बीते दिनों पहले राज्य की कई जगहों पर आगजनी हो गई थी जहां पर उपद्रवियों ने सत्ता और विपक्ष के विधायकों के घरों को आग हवाले कर दिया था. हालांकि भीड़ का एक हिस्सा मुख्यमंत्री के पैतृक घर में भी आग लगाने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षा बलों ने भीड़ को पीछे घसीट दिया था.

9 जिलों में किया इंटरनेट बैन

27 नवंबर को एक बार राज्य के प्रशासन अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और फैसला किया कि 29 नवंबर, 2024 तक इंटरनेट बंद करने का फैसला लिया है. सरकार की तरफ जारी नोटिस के मुताबिक, मणिपुर के पश्चिम इंफाल, थौबल, इंफाल पूर्ल, जिरीबाम, चुराचांदपुर, फेरजावल, कांकचिंग, बिष्णुपुर और कांगपोकपी के क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र में वीसैट और वीपीएन में मोबाइ इंटरनेट और वाईफाई को दो दिनों तक निलबिंत कर दिया है.

ब्रॉडबैंड सेवा से हटाया निलंबन

16 नवंबर, 2024 को मणिपुर में हिंसा भड़कने के बाद प्रशासन ने असामाजिक तत्वों को भड़काने वाले कंटेंट फैलाने से रोकने के लिए दो दिनों तक इंटरनेट सेवा बंद कर दी है. प्रशासन का कहा है कि इंटरनेट सेवा बाधित करने से कानून-व्यवस्था को बनाए रखने में काफी मदद मिल सकती है. साथ ही इसे 16 नवंबर से अब तक कई बार बढ़ा दिया है. वहीं, राज्य सरकार ने आम लोगों को स्वास्थ्य सुविधाओं, शैक्षणिक संस्थानों और अन्य सरकारी कार्यालयों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए मंगलवार को ब्रॉडबैंड सेवाओं (ILL और FTTH) से निलंबन सशर्त हटा लिया है.

यह भी पढ़ें- आतंकी-गैंगस्टर सिंडिकेट के खिलाफ NIA की छापेमारी, देश में कर रहे थे हथियारों की तस्करी

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00