Maharashtra New CM: महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बहुत बड़ा इशारा किया है. बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री की रेस से बाहर होने का संकेत दिया है.
Maharashtra New CM: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद से महायुति (BJP यानी भारतीय जनता पार्टी, शिवसेना-शिंदे गुट और NCP यानी नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी- अजीत गुट) के बीच सियासी हलचल तेज है.
इस बीच महाराष्ट्र के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने बहुत बड़ा इशारा किया है. बुधवार को उन्होंने मुख्यमंत्री की रेस से बाहर होने की बात कही है. साथ ही उन्होंने कहा है कि BJP जिसे भी मुख्यमंत्री बनाएगी, हम उसका समर्थन करेंगे.
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह का मिला सपोर्ट
एकनाथ शिंदे ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कई बड़ी बातों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि यह जीत जनता की जीत है और समर्थन के लिए जनता को दिल से धन्यवाद. आम आदमी को कहां समस्या आती है, वह मैं समझता हूं और मैंने कभी भी अपने आप को मुख्यमंत्री नहीं समझा.
एकनाथ शिंदे ने आगे कहा कि हमने परिवार के हर सदस्य को हमेशा कुछ ना कुछ देने का प्रयास किया है. इस दौरान उन्होंने जोर देकर कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पूरा सपोर्ट था और वह मेरे पीछे चट्टान की तरह खड़े रहे.
साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हमें पूरी तरह से सपोर्ट किया और हमने जनता के लिए 124 फैसले लिए. उन्होंने दावा किया कि किसी भी राज्य सरकार ने इतने फैसले अब तक नहीं लिए थे.
केंद्र से मदद पर कही बड़ी बात
इसके बाद एकनाथ शिंदे ने बहुत बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि चुनाव हुए और हमारे काम की बदौलत ऐतिहासिक नतीजा आया. मैं सबका लाडला भाई हूं और बहनों ने मुझे याद रखा और मेरी हमेशा रक्षा की.
उन्होंने कहा कि कोई नाराज है या कोई कहां गया यह मत पूछिए. उन्होंने दावा किया कि हम मिलकर काम करने वाले लोग हैं और मेरा काम महाराष्ट्र की जनता के लिए होगा. मैंने लोकप्रियता के लिए काम नहीं किया और ढाई साल तक केंद्र सरकार हमारे साथ खड़ी रही. उन्होंने संकेत देते हुए कहा अगर महाराष्ट्र राज्य को आगे लेकर जाना है तो केंद्र सरकार का साथ बहुत जरूरी है.
इसके बाद उन्होंने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार मिलकर बहुत आगे तक जाएंगे और निश्चित रूप से महायुति की सरकार स्थापित होगी. उन्होंने आगे कहा कि एक दिन पहले उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से बात की है. सरकार बनाने में हमारी तरफ से कोई अड़चन नहीं है और आप (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) निर्णय लीजिए.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में खत्म हुआ PTI का विरोध प्रदर्शन, जान बचाकर भागीं बुशरा बीबी! जानें कैसे हैं ताजा हालात
BJP के मुख्यमंत्री को देंगे पूरा समर्थन
एकनाथ शिंदे ने बताया कि BJP आलाकमान जो अंतिम निर्णय लेगी, उस निर्णय की तामिल होगी. BJP के वरिष्ठ नेता मुख्यमंत्री पद के बारे में जो निर्णय लेंगे और BJP का जो उम्मीदवार होगा उसको हमारा पूरी तरह से समर्थन होगा.
एकनाथ शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि कल यानी गुरुवार (28 नवंबर) को गृह मंत्री अमित शाह के साथ हमारे महायुति के तीनों दलों की बैठक होगी. बैठक में मुख्यमंत्री पद को लेकर विस्तार से चर्चा होगी और उसके बाद निर्णय लिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: टॉप लीडर्स का सफाया या US का दबाव, जानें क्यों लड़ाई खत्म करने के लिए मान गया हिज्बुल्लाह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram