08 February 2024
राजस्थान की वित्त मंत्री दीया कुमारी ने विधानसभा में अंतरिम बजट पेश किया। जिसमें उन्होंने 70,000 पदों पर भर्तियां करने करने का ऐलान किया। मुख्यमंत्री जल स्वावलंबन अभियान के तहत 20,000 गांवों में 5 लाख वॉटर हार्वेस्टिंग स्ट्रक्चर तैयार करने के साथ ही कई घोषणाएं कीं हैं। इसके साथ ही दीया कुमारी ने कांग्रेस पर निशाना भी साधा।
चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का करेंगे सामना- दिया
दिया कुमारी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में गलत नीतियों, भ्रष्टाचार, लचर कानून व्यवस्था, कुशासन और तुष्टिकरण की वजह से प्रदेश के विकास की रफ्तार भी हल्की हुई है। उन्होंने कहा इन चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों का सामना करते हुए हम पीएम मोदी के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार के सहयोग के साथ, हमारी सरकार की ठोस कार्ययोजना, सुशासन और मेहनत से प्रदेश को विकास के रास्ते पर ले जायेंगे।
70 हजार पदों पर भर्तियों का ऐलान
बजट में की गई घोषणाओं में भर्तियां भी शामिल हैं। युवाओं के लिए आने वाले साल में लगभग 70 हजार पदों पर भर्तियां किए जाने की मैं, घोषणा करती हूं। साथ ही, युवाओं की काउंसलिंग और मार्गदर्शन के जरिए निजी क्षेत्र में उनके करियर निर्माण के 10 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
वित्त मंत्री ने कांग्रेस पर बोला हमला
अपने भाषण के दौरान दीया कुमारी ने कांग्रेस पर आरोप लगाए। जिसको लेकर हंगामा हो गया। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के साथ कांग्रेस के विधायकों ने आपत्ति जताई और हंगामा किया। सीएम भजनलाल ने बजट भाषण सुनने का अनुरोध किया। नेता प्रतिपक्ष जूली ने कहा कि वित्त मंत्री को अपने बजट में राजनीतिक टिप्पणियां करने के बजाय बजट भाषण पढ़ना चाहिए।