Fentanyl Tariff War: डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अमेरिका में मादक फेंटेनाइल को रोकने के लिए वह अपने सबसे पसंदीदा हथियार टैरिफ का सहारा लेंगे.
Fentanyl Tariff War: अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप की सत्ता में वापसी के बाद से चीन में चिंता बढ़ती जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि डोनाल्ड ट्रंप फेंटेनाइल संकट से निपटने के लिए जो बाइडेन से भी कड़े रूख अपनाने पर विचार कर रहे हैं.
उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि मादक फेंटेनाइल को रोकने के लिए वह अपने सबसे पसंदीदा हथियार टैरिफ का सहारा लेंगे. बता दें कि फेंटेनाइल (सिंथेटिक ओपिओइड) के ओवरडोज से 4 लाख से अधिक अमेरिकी मारे गए हैं.
डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ लगाने का किया एलान
दरअसल, सोमवार को डोनाल्ड ट्रंप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर डोनाल्ड ट्रंप ने एलान किया कि चीन से आने वाले सामानों पर 10 फीसदी अतिरिक्त टैरिफ और मैक्सिको और कनाडा से आने वाले सामानों पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे.
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि जो बाइडेन की सत्ता के दौरान अवैध ड्रग्स और खास तौर पर फेंटेनाइल को अमेरिका में आने से रोकने के लिए पर्याप्त सख्त कदम नहीं उठाए गए हैं.
इसी के साथ ही डोनाल्ड ट्रंप के सलाहकार फेंटेनाइल से जुड़े चीनी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध लगाने की बात कह रहे हैं. अमेरिकी अधिकारियों का भी कहना है कि मैक्सिकन ड्रग कार्टेल की ओर से फेंटेनाइल के उत्पादन में चीन सबसे बड़ी खिलाड़ी है.
यह भी पढ़ें: बांग्लादेश बना पाक! पीएम आवास तक पहुंची भीड़; हिंसक झड़प के बीच सीधे गोली मारने का आदेश
अमेरिका में बढ़ रहा है मौत का आंकड़ा
बता दें कि अमेरिका में फेंटेनाइल के ओवरडोज से मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. बता दें कि ओवरडोज री तरह से सिंथेटिक पदार्थ है, जिसे प्रयोगशाला में आसानी से और सस्ते में बनाया जा सकता है.
बता दें कि फेंटेनाइल एक तरह दवा है. साल 1960 से ही कैंसर, दूसरी बीमारियों और दर्द के इलाज के लिए डॉक्टर इसे लिखते हैं.
अब फेंटेनाइल दवा कंपनियां ही नहीं बना रही हैं, यह ड्रग कार्टेल बन चुका है. ड्रग डीलर तेजी से फेंटेनाइल को सभी तरह की दवाओं में मिला रहे हैं.
इसमें हेरोइन, कोकेन और मेथामफेटामाइन शामिल हैं. इससे बहुत ही तेज नशा होता है. इसके थोड़े से ओवरडोज से किसी की भी मौत हो सकती है. बता दें कि मैक्सिका तिजुआना शहर फेंटेनाइल के नशे का गढ़ बन चुका है.
यह भी पढ़ें: यूक्रेन को तबाह करने पर अड़ा नॉर्थ कोरिया! रूस के लिए बनाया ’11 फरवरी’ का प्लान, US भी हैरान
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram