Rahul Gandhi Attacks BJP : राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और पीएम मोदी पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समाज के सामने खड़ी दीवार को मजबूत करने का आरोप लगाया.
Rahul Gandhi Attacks BJP : संविधान दिवस के मौके पर दिल्ली के ताल कटोरा ग्राउंड में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. जहां पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित किया. हालांकि, राहुल गांधी ने जब बोलना शुरू किया तो उनका माइक बंद हो गया. इसके बाद कांग्रेस नेताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी. जब माइक शुरू हुआ तो राहुल ने कहा कि आप लोग मेरा जितना मर्जी माइक बंद कर लो मैं चुप होने वाला नहीं हूं. इससे पहले कांग्रेस नेता संसद में माइक बंद करने का भी कई बार आरोप लगा चुके हैं. साथ ही उन्होंने RSS और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
RSS-BJP ने दीवार को मजबूत किया
लोकसभा में प्रतिपक्ष नेता राहुल गांधी ने मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और ओबीसी समाज के सामने खड़ी दीवार को मजबूत करने का आरोप लगाया और कहा कि उनकी पार्टी के नेतृ्त्व वाले यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायंस (UPA) की सरकार के समय इस दीवार को कमजोर करने काम जितनी मजबूती से किया गया वह इस सरकार में नहीं हो पाया. संविधान रक्षक अभियान कार्यक्रम में कांग्रेस नेता ने कहा कि BJP और RSS चाहें कुछ भी कर लें, लेकिन हम देश में जाति जनगणना और आरक्षण की 50 प्रतिशत की सीमा तोड़ने का काम होकर रहेगा.
UPA सरकार ने कई कल्याणकारी योजना दी
राहुल गांधी ने बताया कि UPA की सरकार ने देश को मनरेगा, जमीन अधिकार और भोजन का अधिकार देने का काम किया, जिसके माध्यम से मजबूत दीवार को कमजोर करने का तरीका दिया. आज मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जिस प्रकार से दीवार को कमजोर करना था, हमने उसे करके दिखाया. कांग्रेस नेता का कहना था कि हम दीवार को लगातार तोड़ने की कोशिश करते हैं तो BJP सीमेंट डालकर मजबूत करने का काम करती है. इस मजबूत दीवार को अब सिर्फ जाति जनगणना के माध्यम से ही तोड़ा जा सकता है.
यह भी पढ़ें- पहली बार हाईटेक टेक्निक का होगा इस्तेमाल, समागम में आग बुझाने के लिए इस्तेमाल होंगे रोबोट