A. M. Turaz Songs:बॉलीवुड की फिल्में हों या ओटीटी की सीरीज गीतकार एएम तुराज ने अपनी एक अलग पहचान बनाई है. उनके लिखे गीत न केवल सुनने में अच्छे लगते हैं, बल्कि दिल को छू जाते हैं.
A. M. Turaz Songs: ‘तेरा जिक्र’, ‘उड़ी ‘और ‘कभी जो बादल बरसे’ जैसे खूबसूरत गीत इन्हीं की कलम से निकले हैं. कुछ गीत तो वर्षों बाद भी लोगों की जुबान पर आज भी कायम हैं. बॉलीवुड की फिल्में हो या ओटीटी की सीरीज AM तुराज बतौर गीतकार संगीत की दुनिया का बहुत बड़ा नाम हैं. बहुत कम लोग ऐसे होते हैं जो जो पर्दे के पीछे काम करने वालों के बारे में जानकारी जुटाएं. यही वजह है कि पर्दें के पाछे रहने वाले लोग कम लाइमलाइट में आते हैं. ऐसे में गीतकार एएम तुराज ने कौन-कौन सी फिल्मों और ओटीटी के लिए गीत लिखे हैं उनके बारे में जानेंगे.
बाजीराव मस्तानी की खूबसूरत गीत ‘आयत’
‘बाजीराव मस्तानी’ फिल्म का सबसे बेहतरीन गाना ‘आयत’ प्यार के बारे में बताने के लिए किया गया है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने गाया है और कव्वाली को मुजतबा अजीज नाज़ा, शादाब फरीदी, अल्तमश फरीदी और फरहान साबरी ने गाया है. इसके बोल एएम तुराज ने और कव्वाली के बोल नासिर फराज ने लिखे हैं.
एक बार देख लीजिए… ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’
‘एक बार देख लीजिए…’ यह गाना संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ का है. इस एल्बम में एएम तुराज के लिखे 9 गाने हैं और पारंपरिक गीतों का रूपांतरण भी शामिल है.
मुस्कुराहाट… गंगूबाई काठियावाड़ी
‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ संजय लीला भंसाली द्वारा साल 2022 में डायरेक्ट की गई फिल्म है. फिल्म का सबसे प्रसिद्ध गाना ‘मुस्कुराहाट’ अरिजीत सिंह और संजय लीला भंसाली ने गाया है. इसके बोल एएम तुराज ने लिखे हैं.
एक दिल एक जान… पद्मावती’
‘पद्मावती’ फिल्म का एक रोमांटिक गाना जो किसी का भी मन मोह ले. ‘एक दिल एक जान’ में रावल रतन सिंह और रानी ‘पद्मावती’ के बीच रोमांस को दर्शाया गया है. इस सॉफ्ट नंबर को निर्देशक संजय लीला भंसाली ने खुद कंपोज किया है और शिवम पाठक और कव्वाली गायक मुजतबा अजीज नाजा, कुणाल पंडित और फरहान सबरी ने गाया है. इस गाने के बोल एएम तुराज ने लिखे हैं.
कभी जो बादल बरसे… जैकपॉट
एएम तुराज और अजीम शिराजी ने साल 2013 की हिंदी फिल्म ‘जैकपॉट’ के लिए यह गीत ‘कभी जो बादल बरसे’ लिखा था. इस गीने को अरिजीत सिंह ने गाया था.
यह भी पढ़ें: Naga Chaitanya: नागा चैतन्य की ये फिल्में जीत लेंगी आपका दिल, 2009 में की थी पहली मूवी