PAN 2.0: नए सिस्टम का मकसद परमानेंट अकाउंट नंबर (PAN) को सरकारी एजेंसियों की सभी डिजिटल सिस्टम के लिए ‘कॉमन बिजनेस आइडेंटिफायर’ बनाना है.
PAN 2.0: केंद्र में सत्तासीन राष्ट्रीय जनतांत्रिक सरकार ने एक अहम फैसला किया है. इसके तहत डिजिटल इंडिया के अनुरूप देश के नागरिकों को आने वाले समय में क्यूआर कोड सुविधा वाला नया पैन कार्ड मिलेगा. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने आयकर विभाग की पैन 2.0 परियोजना पर अपनी मुहर लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार, पैन 2.0 परियोजना पर 1435 करोड़ रुपये का खर्च आएगा. सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस परियोजना को लेकर कहा कि पैन कार्ड मध्य वर्ग के साथ-साथ छोटे कारोबारी सभी के लिए अहम दस्तावेज है. पैन 2.0 परियोजना में मौजूदा प्रणाली को पूरी तरह से अपग्रेड कर क्यूआर कोड सुविधा प्रदान की जाएगी. सबसे अच्छी बात यह है कि यह पूरी तरह पेपरलेस और ऑनलाइन रहेगा. इसका लाभ यह होगा कि लोगों को इसे अपग्रेड कराने के लिए इधर-उधर दौड़ने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पैन डाटा वाल्ट सिस्टम को भी अनिवार्य किया जाएगा. दरअसल, PAN 2.0 प्रोजेक्ट में PAN कार्ड को QR कोड के साथ मुफ्त में अपग्रेड किया जाएगा.
व्यापारियों की मांग पर हुआ फैसला
सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव की मानें यह निर्णय व्यापार जगत की मांग पर हुआ है. उनका कहना है कि व्यापार जगत से जुड़े लोग काफी दिनों से इसमें बदलाव की मांग कर रहे थे. सुझाव के साथ मांग की गई थी कि क्या 3-4 अलग-अलग ‘सामान्य व्यवसाय पहचानकर्ता’ की जगह कोई एक आइडेंटीफायर हो सकता है? इसके मद्देनजर एक नए फैसले के तहत पैन, टैन एकीकृत (Integrated) किया जाएगा.
क्या आएगा बदलाव ?
कहा जा रहा है कि कुछ उपभोक्ता कई जगहों पैन की पूरी जानकारी यानी पूरा विवरण दे देते हैं. ऐसे में इसके दुरुपयोग की आशंका रहती है. अश्विनी वैष्णव का कहना है कि पैन में बदलाव यानी डाटा वाल्ट सिस्टम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि जिन लोगों ने हमारा पैन विवरण लिया है, वे उसे सुरक्षित रखेंगे. ऐसे में एक यूनिफाइड पोर्टल रहेगा, जिसके जरिये शिकायतों के समाधान पर पूरा ध्यान दिया जाएगा. लोगों को किसी तरह की समस्या होगी तो इसके जरिये समाधान निकाला जाएगा.
यह भी पढ़ें : मोदी सरकार में हुआ कमाल! 50 लाख से अधिक कमाने वाले लोगों ने जमा किया रिकॉर्ड तोड़ ITR
फायदे भी जान लीजिए
- नई व्यवस्था में पैन नंबर बदलने की कोई आवश्यकता नहीं है और वह अमान्य भी नहीं होगा.
- उपभोक्ताओं को नया पैन कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा.
- नए पैन कार्ड में क्यूआर कोड जैसी सुविधाएं दी जाएंगी.
- उपभोक्ताओं को पैन अपग्रेडेशन के लिए भुगतान करने की आवश्यकता है नहीं होगी.
- पैन का अपग्रेडेशन निःशुल्क होगा
- PAN कार्ड उपभोक्ताओं को फ्री में ही डिलीवर किया जाएगा.
- पैन 2.0 दरअसल, PAN/TAN 1.0 इकोसिस्टम का एडवांस रूप होगा.
यह भी पढ़ें:
पहली छमाही में बैंकों ने किया कमाल, मुनाफे में हुई 26 प्रतिशत की बढ़ोतरी; NPA में गिरावट