Aaj ka Mausam 26 November 2024 : आने वाले दिनों में देश की राजधानी दिल्ली के तापमान में गिरावट होने के आसार हैं, जबकि कुछ राज्यों झमाझम बारिश होने का पूर्वानुमान मौसम विभाग की ओर से जताया गया है.
Aaj ka Mausam 26 November 2024 : देश की राजधानी दिल्ली और एनसीआर के शहरों के साथ-साथ उत्तर भारत में ठंड का आगमन हो चुका है. सुबह और शाम के अलावा दिन में भी ठंड महसूस होने लगी है. इस बीच पहाड़ी राज्यों में शुमार हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के साथ केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर में हल्की बर्फबारी ने मैदान इलाकों में ठंड बढ़ा दी है. इस हल्की बर्फबारी का असर दिल्ली-एनसीआर के साथ पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी देखने को मिल रहा है. एक ओर जहां उत्तर भारत के राज्यों में जहां ठंड बढ़ रही है, तो वहीं दक्षिण के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है. मंगलवार को तमिलनाडु और केरल समेत कुछ स्थानों में भारी बारिश की आशंका है. उधर, मौसमी उतार-चढ़ाव के बीच IMD के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक, उत्तर भारत में अगले दो-तीन दिन के दौरान न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और गिरावट आने की संभावना है.
दिल्ली और मुंबई में छाई धुंध
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के कई इलाकों में मंगलवार सुबह धुंध की परत छाई, लेकिन इससे वाहन चालकों को कुछ खास दिक्कत नहीं आई. समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, मुंबई में मंगलवार सुबह शहर के कई इलाकों में धुंध की मोटी चादर छाई रही. इस वजह से विजिबिलिटी कम हो गई. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के आंकड़ों के अनुसार, एक्यूआई 166 दर्ज किया गया, जो ‘मध्यम’ वायु गुणवत्ता को दर्शाता है.
तमिलनाडु के कई इलाकों में 5 दिनों तक भारी बारिश के आसार
दक्षिण भारत के अहम राज्य तमिलनाडु में IMD ने बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि तमिलनाडु के अरियालुर, तिरुवरूर, नागपट्टिनम, तंजावुर, पुदुक्कोट्टई, विल्लुपुरम, पुडुचेरी, शिवगंगा, चेन्नई, कांचीपुरम, तिरुवल्लूर, रानीपेट और तिरुवन्नामलाई जिलों में बहुत भारी बारिश होने की संभावना है. चेन्नई मौसम विभाग (Chennai Meteorological Department) के मुताबिक, तमिलनाडु के तटीय और डेल्टा जिलों में गहरे दबाव की वजह से 26 नवंबर से लेकर अगले पांच दिनों तक यानी महीने के अंत तक तेज बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने आगामी 12 से 24 घंटे के दौरान तिरुचिरापल्ली, पेरम्बलुर, कल्लाकुरिची, रामनाथपुरम और चेंगलपट्टू जिलों में अलग-अलग जगहों पर भारी बारिश की आशंका जताई है.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई करोड़ों लोगों की टेंशन
आंध्र प्रदेश में भी भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में दबाव के असर की वजह से मंगलवार से आंध्र प्रदेश के कुछ हिस्सों में चार दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार से शुक्रवार तक दक्षिण तटीय आंध्र प्रदेश (एससीएपी) और रायलसीमा के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है, जो 29 नवंबर को उत्तरी तटीय आंध्र प्रदेश (एनसीएपी) और यनम तक भी बढ़ेगी. मौसम विभाग ने कहा कि इसके बाद, अगले दो दिनों तक इसके उत्तर-पश्चिम की ओर तमिलनाडु-श्रीलंका तट की ओर बढ़ते रहने की संभावना है. इसके चलते भारी बारिश के अलावा, 27 से 29 नवंबर तक राज्य के अलग-अलग हिस्सों में बिजली गिरने के साथ तूफान की भी भविष्यवाणी की गई है.
यह भी पढ़ें: ठंड को लेकर IMD का अलर्ट जारी, नोट कर लें कब से निकालनी है जैकेट, कंबल और रजाई ?
इससे पहले सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे, मौसम प्रणाली दक्षिण बंगाल की खाड़ी के मध्य भागों और हिंद महासागर, नागपट्टिनम से 880 किलोमीटर दक्षिणपूर्व, पुदुचेरी से 980 किलोमीटर दक्षिणपूर्व और चेन्नई के 1,050 किलोमीटर दक्षिण से दक्षिणपूर्व में केंद्रित थी. इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और अगले 24 घंटों के दौरान एक गहरे दबाव में तब्दील होने की संभावना है.
यह भी पढ़ें: Air Pollution: दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बरकरार, कई इलाकों में AQI 300 के पार