DUSU Election Result 2024: भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (National Students Union of India) ने दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव में अच्छा और प्रभावशाली प्रदर्शन किया है.
DUSU Election Result 2024: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव के नतीजों का सोमवार को एलान कर दिया गया. 7 साल बाद भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ (National Students Union of India) ने DUSU चुनाव में कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो अहम पदों पर कब्जा किया है. दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव के नतीजे में NSUI के रौनक खत्री अध्यक्ष चुने गए हैं, जबकि NSUI ने 7 साल बाद संयुक्त सचिव पद पर भी जीत दर्ज की है.
सचिव पद पर ABVP का कब्जा
वहीं, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के भानु प्रताप सिंह ने उपाध्यक्ष पद जीता है. इसके अलावा, ABVP ने सचिव पद पर कब्जा बरकरार रखा है. DUSU चुनाव के परिणाम की घोषणा होते ही जश्न का दौर शुरू हो गया. कांग्रेस के छात्र विंग के सदस्य बड़ी संख्या में एकत्र हुए नारे लगाए और अपने नेताओं का उत्साहवर्धन किया.
संयुक्त सचिव के पद पर भी जमाया कब्जा
NSUI के रौनक खत्री ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (Rashtriya Swayamsevak Sangh) समर्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) के उम्मीदवार ऋषभ चौधरी को 1,300 से अधिक मतों से हराकर अध्यक्ष पद की दौड़ में जीत हासिल की है. मतगणना में रौनक खत्री को 20,207 वोट मिले, जबकि चौधरी 18,864 वोटों से पीछे रहे.
यह भी पढ़ें: यूपी कैबिनेट मीटिंग में 23 प्रस्तावों को मंजूरी, नोएडा-ग्रेटर नोएडा के लोगों को भी मिली खुशखबरी
ABVP का उपाध्यक्ष पद पर कब्जा
NSUI की इस जीत ने ABVP के करीब एक दशक के वर्चस्व के बाद प्रभावशाली छात्र निकाय चुनौती भी दी है. इसके साथ ही NSUI ने 2 प्रमुख पदों पर कब्जा किया, जबकि ABVP ने उपाध्यक्ष पद हासिल करने में कामयाबी हासिल की. इसके साथ ही सचिव पद को बरकरार रखते हुए छात्र संघ के अंदर अपनी पैठ बनाई. उधर, ABVP के उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार भानु प्रताप सिंह को 24,166 वोट मिले, जबकि NSUI के यश नांदल को 15,404 वोट मिले. सचिव पद पर मित्रविंदा करनवाल ने 16,703 वोट हासिल कर NSUI की नम्रता जेफ मीना को हराया.
यह भी पढ़ें: Neha Singh Rathore : बिहार और यूपी के बाद नेहा सिंह राठौर ने बता दिया ‘दिल्ली में का बा’ वायरल हुआ गीत