Sambhal Violence : संभल में लगातार दूसरे दिन भी तनाव जारी है. जिला प्रशासन ने परिस्थिति को देखते हुए संभल तहसील में 12वीं तक स्कूल बंद कर दिए हैं और इंटरनेट पर भी रोक लगा दी गई है.
Sambhal Violence : उत्तर प्रदेश के संभल में शाही जामा मस्जिद में कोर्ट के आदेश पर सर्वेक्षण के दौरान हिंसा भड़कने के बाद तीन लोगों की मौत हो गई थी. 20 सुरक्षाकर्मियों समेत कई लोग घायल हो गए. लेकिन दूसरे दिन भी इलाके में तनाव जारी है. वहीं, पुलिस ने कहा कि यहां पर कानून व्यवस्था के हालात बनाए रखने और लोगों के बीच विश्वास कायम करने के लिए सभी पुलिस बलों ने मार्च में भाग लिया. दूसरी तरफ मामले की गंभीरता के देखते हुए संभल तहसील में इंटरनेट सेवाएं 24 घंटे के लिए बंद करा दिया गदया है और जिला प्रशासन ने 12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है.
धर्म पर बांटने की कोशिश
समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन ने संभल में हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत पर सोमवार को केंद्र सरकार की निंदा की. उन्होंने कहा कि केंद्र की भारतीय जनता पार्टी सरकार धर्म के आधार पर लोगों को बांटने की कोशिश कर रही है. संसद के शीतकालीन सत्र से पहले समाचार एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए कहा कि न केवल संभल में बल्कि केंद्र सरकार हर मस्जिद को मंदिर के रूप में देखने की कोशिश कर रही है. दूसरी तरफ AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी कल उत्तर प्रदेश के संबल में पुलिस की तरफ से गई गोलीबारी में तीन युवकों की हत्या मामले में लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
उपद्रवियों ने चलाई गोलियां : कमिश्नर
हिंसा में तीन लोगों की मौत होने के बाद मुरादाबाद कमिश्नर अंजनेर कुमार सिंह ने कहा कि हिंसा भड़कने के बाद उपद्रवियों ने गोलियां चलाईं. जहां पुलिस अधीक्षक के पीआरओ के पैर में गोली लगी है. सीओ को छर्रे लगे हैं, इस हिंसा में 20 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि हिंसा में एक कांस्टेबल के सिर में गंभीर चोट आई है, उप-जिलाधिकारी के पैर में फ्रैक्चर आया है. इस घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है, जिनके पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल में भेजा गया है.
यह भी पढ़ें- US-PRASHANT KISHOR: बिहार एक असफल राज्य, अमेरिका में रह रहे प्रवासियों से प्रशांत किशोर ने कहा