Cyber Fraud Credit Card: प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साइबर ठगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को फोन किया. इसके साथ ही उन्हें डिजिटली गिरफ्तार करने की कोशिश भी की.
Cyber Fraud Credit Card: मध्य प्रदेश के इंदौर से बहुत ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. साइबर ठगी करने वाले जालसाजों रविवार को कुछ ऐसा कर दिया जिससे खुद पुलिस भी हैरान हो गई.
दरअसल, एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान साइबर ठगों ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी को फोन तो किया. इसके साथ ही उन्हें डिजिटली गिरफ्तार करने की कोशिश भी की.
क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग के नाम पर डराया
दरअसल, यह पूरा मामला मध्य प्रदेश के इंदौर का है और यह घटना हुई है इंदौर के ADCP-क्राइम यानी अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त राजेश दंडोतिया के साथ. उन्होंने इस घटना की खुद ही जानकारी देते हुए बताया कि वह एक किसी घटना के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे.
इसी दौरान उनको किसी अनजान नंबर से कॉल आई. जब उन्होंने उस कॉल को उठाया, तो अनजान कॉलर ने खुद को पुलिस अधिकारी बताते हुए उनसे कहा कि क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग किया गया है.
कॉलर ने धमकाते हुए कहा कि उन्होंने क्रेडिट कार्ड का दुरुपयोग किया है, जिसके चलते उनके बैंक का अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा. साथ ही साइबर ठगों ने उन्हें दो घंटे में पुलिस थाने आने का फरमान भी सुना दिया.
जब उन्होंने पूछा कि यह केस कहां दर्ज किया गया है, तो साइबर जालसाजों ने बताया कि पूरा मामला महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई के अंधेरी पश्चिम पुलिस थाने में दर्ज किया गया है.
यह भी पढ़ें: Sambhal: पुलिस ने नहीं चलाई गोली तो कैसे हुई 3 लोगों की मौत? कमिश्नर ने बताया किस तरह भड़की हिंसा
वीडियो कॉल से बयान दर्ज कराने की कही बात
साइबर ठगों ने ADCP-क्राइम राजेश दंडोतिया को गुमराह करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह इतने कम समय में इंदौर से मुंबई नहीं पहुंच सकते हैं. ऐसे में ठगों ने उनसे कहा कि वह ऑनलाइन ही पुलिस स्टेशन से किसी अधिकारी से मिला देगा.
फिर उसने राजेश दंडोतिया को एक अन्य व्यक्ति से मिलाया. वीडियो कॉल पर ही उस ठग ने उन्हें इंतजार करने के लिए भी कहा. ठग ने उसने कहा कि वह अपने वरिष्ठ अधिकारी से बात करेगा कि क्या उनका बयान वीडियो कॉल के जरिए दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद फर्जी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने उन्हें वीडियो कॉल किया गया.
वीडियो कॉल के दौरान जब फर्जी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने राजेश दंडोतिया को वर्दी में देखा तो उसकी हालत खराब हो गई और उसने डर के मारे ही तुरंत वीडियो कॉल काट दिया.
इस दौरान राजेश दंडोतिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मीडियाकर्मियों से वीडियो रिकॉर्ड करने को कहा ताकि लोगों को ऐसे साइबर अपराधों और डिजिटल गिरफ्तारी के बारे में जागरूक किया जा सके.
यह भी पढ़ें: हरिहर मंदिर या जामा मस्जिद! क्या लिखा है स्कंद पुराण और बाबर नामा में, जानें संभल में विवाद की असल वजह
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram