Jharkhand Politics : झारखंड में I.N.D.I.A. ब्लॉक को बहुमत मिलने के बाद हेमंत सोरेन राज्यपाल गंगवार के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए पहुंचे.
24 November, 2024
Jharkhand Politics : झारखंड विधानसभा चुनाव में JMM के नेतृत्व वाले गठबंधन I.N.D.I.A. ब्लॉक को जनता ने बहुमत देने का काम किया है. इसी बीच JMM के नेता हेमंत सोरेन ने रविवार को झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात की और सरकार बनाने का दावा पेश किया है. इससे पहले I.N.D.I.A. ब्लॉक के विधायकों ने सर्वसम्मति से हेमंत सोरेन को विधायक दल का नेता चुन लिया था. साथ ही 28 नवंबर को शपथ ग्रहण पूरा होने तक वह कार्यवाहक मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालेंगे.
राज्यपाल को सौंपा समर्थन पत्र
संतोष कुमार गंगवार से मुलाकात करने के बाद हेमंत सोरेन ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैंने राज्यपाल से मुलाकात की है. हमने उनके सामने सरकार बनाने का दावा पेश किया और गठबंधन के सहयोगियों का समर्थन पत्र सौंपा. सोरेन ने कहा कि उन्होंने हमें सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया है. वहीं, अपनी कार से राजभवन पहुंचे सोरेन ने राज्यपाल ने उन्हें अंतरिम तौर पर कार्यवाहक मुख्यमंत्री के तौर पर कार्यभार संभालने के लिए कहा है और अब शपथ लेने के बाद सोरेन झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री होंगे.
बैठक में कई वरिष्ठ नेता भी रहे मौजूद
इससे पहले हेमंत सोरेन के आवास पर बैठक में गठबंधन के नेताओं और विधायक की मीटिंग ने सर्वसम्मति से उन्हें चुन लिया. बैठक में गठबंधन दलों के विधायक के अलावा कांग्रेस के झारखंड प्रभारी और पार्टी महासचिव गुलाम अहमद मीर और वरिष्ठ पार्टी नेता राजेश ठाकुर भी शामिल हुए. हेमंत सोरेन की जेएमएम के नेतृत्व वाले गठबंधन ने शनिवार को झारखंड में शानदार वापसी करते हुए दूसरी बार सत्ता में वापसी की, झारखंड के अस्तित्व में आने के बाद ऐसा पहली बार हो रहा है कि कोई सरकार रिपीट होने जा रही है.
यह भी पढ़ें- कृपालु महाराज की बड़ी बेटी की कार हादसे में मौत, 2 की हालत गंभीर; वृंदावन में होगा अंतिम संस्कार