Cancer Treatment Myths: कैंसर एक जानलेवा बीमारी है, जिसका नाम सुनते ही लोगों के मन में डर की भावना आ जाती है. प्रत्येक वर्ष दुनियाभर में लाखों लोग इस बीमारी के चपेट में आ रहे हैं.
Cancer Treatment Myths : कैंसर के उपचार को और अधिक प्रभावी बनाने और उसके असर को कम करने के लिए कई सुधार किए जा रहे हैं. बावजूद इसके कैंसर के उपचार के बारे में कुछ भ्रामक विचार अब भी लोगों के मन में कायम हैं. कैंसर का खतरा भारत समेत दुनिया के तमाम देशों में तेजी से बढ़ रहा है. इसकी वजह से सरकार भी इसे लेकर काफी सक्रिय है. इसकी झलक बजट 2024 में भी देखने को मिली जब कैंसर की तीन दवाइयों को सस्ता कर दिया गया. हालांकि, इस बीमारी को लेकर कई तरह के मिथक (Myth) भी हैं, जिससे कई तरह के कंफ्यूजन हो रहे हैं. ऐसे में इस स्टोरी हम आपके भ्रम को दूर करेंगे.
भ्रम: कैंसर को हराने के लिए सकारात्मक नजरिया चाहिए.
सच: सकारात्मक दृष्टिकोण कैंसर के उपचार में लाभ देता है. इससे आपके ठीक होने की संभावना बढ़ती है. चिकित्सकों ने इसका कोई प्रमाण नहीं दिया है.
भ्रम: कैंसर होने का मतलब बच पाना मुश्किल.
सच: कैंसर को लेकर सबसे बड़ा भ्रम यह है कि इससे हमेशा मौत हो जाती है, जिसकी वजह से लोग अक्सर डर जाते हैं.
कैंसर का इलाज कई कारणों पर निर्भर करता है. जैसे किस तरह का कैंसर हुआ है? कैंसर का स्टेज क्या है? मरीज की ओवरऑल हेल्थ कैसी है? कैंसर अगर समय पर पता चल जाएं तो उनका इलाज हो सकता है और आपकी जान भी बच सकती है.
भ्रम: कैंसर फ्लू की तरह होता जो एक इंसान से दूसरे में फैल सकता है.
सच: कैंसर कोई संक्रामक बीमारी नहीं है. यह एक से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है. कैंसर किसी इंसान की शरीर में कोशिकाओं के आसामान्य तौर पर बढ़ने से होता है.
भ्रम: हर गांठ कैंसर होती है?
सच: अक्सर लोगों को लगता है कि सभी गांठें कैंसर होती हैं. डॉक्टरों की मानें तो गांठ हमेशा कैंसर नहीं होती. करीब 10 से 20% गांठ ही कैंसर होती है. ब्रेस्ट कैंसर के लिए फैमिली हिस्ट्री, उम्र और हार्मोनल इन सभी चीजों पर ध्यान देना चाहिए.
भ्रम : कीमो व रेडिएशन थेरेपी से त्वचा जलती है?
सच : कीमो या रेडिएशन से स्किन न ही जलती है और न आपके शरीर में कैंसर फैलता है. इसका असर आपकी त्वचा पर कुछ समय के लिए दिखता है, जिससे आपकी स्किन काली पड़ जाती है जो कुछ ही टाइम में सही भी हो जाती है.
भ्रम : डियो और हेयर डाई से कैंसर का खतरा होता है?
सच : कार्सिनोजेन कैमिकल से बनी चीजों के यूज से स्किन कैंसर का खतरा होता है.
भ्रम : इलाज के बाद कैंसर दोबारा नहीं होता है?
सच : ऐसा नहीं है. कुछ मामलों में कैंसर दोबारा भी हो सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि यह शरीर के किसी दूसरे अंग में हो जाए.
भ्रम : ब्रेस्ट कैंसर से पीड़ित महिला बच्चे को स्तनपान नहीं करा सकती?
सच : ब्रेस्ट कैंसर की पहली स्टेज के इलाज के बाद से महिला अपने बच्चे को फीड करा सकती हैं.
भ्रम : इस बीमारी में शरीर पूरी तरह खराब हो जाता है ?
सच : कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो शरीर के दूसरे अंगों को भी प्रभावित करती हैं,ॉ लेकिन इसका मतलब यह बिलकुल नहीं है कि यह शरीर को खराब कर देता है.
भ्रम :ट्यूमर से कैंसर होता है?
सच : ऐसा संभव है, लेकिन जरूरी नहीं की हर ट्यूमर कैंसर का कारण हो. आजकल डॉक्टर बहुत ही सावधानी से इनका इलाज करते हैं ताकि ट्यूमर से कैंसर न बनने पाए.
यह भी पढ़ें: Nath Designs For Bride To Be: परफेक्ट वेडिंग लुक के लिए ट्राई करें ये नथ डिजाइन