IPL Auction 2024 : आईपीएल 2024 सीजन के लिए मेगा ऑक्शन की शुरुआत हो गई है, इस बार नीलामी में सबसे महंगे खिलाड़ी का रिकॉर्ड ऋषभ पंत के नाम रहा.
24 November, 2024
IPL Auction 2024 : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 (IPL 2025) के लिए नीलामी शुरू हो गई है और यह दो दिनों (24-25 नवंबर, 2024) तक चलेगी. जहां पर 10 फ्रेंचाइजी अगले सीजन में होने वाले टूर्नामेंट के लिए टीम की तैयारी में जुट गई है. इस नीलामी में कुल 577 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी. शुरुआत में 12 मार्की खिलाड़ियों पर बोली लगाई गई, इस बार मार्की प्लेयर में 7 इंडियन और 5 विदेशी खिलाड़ी पर नीलामी लगाई गई. यह सभी खिलाड़ी टी-20 फॉर्मेट में काफी लोकप्रिय हैं और बीते दिनों पहले इन्होंने शानदार प्रदर्शन करके दिखाया है. वहीं, नीलामी लगने से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने पंत को रिलीज कर दिया था, ऐसे में पंत पर लगनी तय थी. इसी बीच लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ में खरीदा और इस हिसाब से उन्होंने आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी बिकने का रिकॉर्ड बना लिया है.
पंत की नीलामी में मची होड़
बता दें कि साल 2016 के बाद ऋषभ पंत दिल्ली के अलावा किसी दूसरी फ्रैंचाइजी के साथ खेलने जा रहे हैं. एक्सीडेंट के बाद दोबारा मैदान पर लौटे पंत शानदार फॉर्म में है और उन्होंने हाल-फिलहाल में काफी रन बनाए हैं. वहीं, 27 करोड़ में बोली लगने के बाद पंत ने श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया, अय्यर कुछ देर पहले ही 26.75 करोड़ रुपये बिके थे. पंत को लेकर आरसीबी और लखनऊ के बीच शुरुआत में नीलामी को लेकर काफी टक्कर दिखी थी, पंत 2 करोड़ की नीलामी के साथ मैदान में उतरे और उसके कुछ ही देर में उनकी 10 करोड़ को पार गई, इसी बीच हैदराबाद में पंत को खरीदने के दौड़ में शामिल हो गई लेकिन लखनऊ ने शुरुआत से अंत तक हार नहीं मानी.
अय्यर ने भी IPL के इतिहास में किया कमाल
अपनी कप्तान में केकेआर को साल 2024 का खिताब दिलाने वाला श्रेयस अय्यर पर इस बार काफी धन वर्षा हुई है और आईपीएल के इतिहास में वह दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में बिके हैं. पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है, शुरुआत में जब उन पर बोली लगी तो ऐसा लगा कि वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी होंगे लेकिन कुछ ही देर में पंत ने उनका रिकॉर्ड तोड़ दिया. बता दें कि कोलकाता और पंजाब के बीच अय्यर को खरीदने की जबरदस्त लड़ाई हो रही थी लेकिन फाइनली पंजाब ने इस दौड़ में जीत हासिल कर ली.
यह भी पढ़ें- Australia vs India Perth Test: किंग कोहली के शतक के साथ ही 533 रनों की बढ़त, पारी घोषित