Australia vs India Perth Test: पहले दिन 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर 46 रन की बढ़त बनाई. दूसरे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की.
Australia vs India Perth Test: बड़ी बात ये है कि विराट कोहली ने 491 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है. विराट ने इससे पहले 20 जुलाई, 2023 को पोर्ट ऑफ स्पेन में शतक लगाया था, अब उनके बल्ले से पर्थ में सेंचुरी निकली है.
Australia vs India Perth Test: 491 दिनों के बाद लगाई सेंचुरी
Australia vs India Perth Test: चैम्पियंस ट्रॉफी से ठीक पहले भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट में भारतीय टीम ने पहले दिन 150 रन पर ऑलआउट होने के बाद ऑस्ट्रेलिया को 104 रन पर ढेर कर 46 रन की बढ़त बनाई. दूसरे दिन केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने 172 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की. तीसरे दिन यशस्वी ने शतक जमाया जबकि केएल 77 रन पर आउट होकर लौटे. यशस्वी जायसवाल 161 रन बनाकर आउट हुए. पहली पारी में टीम को संभालने वाले ऋषभ पंत इस पारी में भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके, वे जल्द आउट हो गए. विराट कोहली के बल्ले से पर्थ में सेंचुरी निकली है. कोहली ने 491 दिनों के बाद टेस्ट फॉर्मेट में सेंचुरी लगाई है. भारत ने 533 से अधिक रन की बढ़त ले ली है.
Australia vs India Perth Test: ऑस्ट्रेलिया के ब्रैडमैन को पीछे छोड़ा
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट: विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने 30 शतक पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने सबसे अधिक शतक के मामले में ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रैडमैन को पीछे छोड़ दिया है. ब्रैडमैन ने अपने करियर में 29 शतक लगाए थे.
Australia vs India Perth Test: कोहली-नीतीश ने 3 ओवर में 34 रन बनाए
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ टेस्ट: भारत ने 425 रन का आंकड़ा पार करने के बाद गियर बदल दिया है. 129वें ओवर में नीतीश कुमार ने मिचेल मार्श को लगातार 3 चौके मारे. अगले ही ओवर में नाथन लायन की पहली ही गेंद पर विराट ने छक्का जड़ दिया. कोहली ने इसके बाद मार्नस लैबुशन के ओवर में दो चौके जड़ दिए. इस तरह 128 ओवर में 425 रन बनाने वाली भारतीय टीम ने 131 ओवर में स्कोर 459 पहुंचा दिया. इस तरह भारत ने 3 ओवर में 34 रन ठोक दिए.
भारत की प्लेइंग XI:
केएल राहुल, यशस्वी जयसवाल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, नितीश कुमार रेड्डी, वाशिंगटन सुंदर, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज.
ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI:
उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, नाथन लायन, जोश हेजलवुड.