Assembly Election 2024 : उत्तर प्रदेश उपचुनाव में BSP को एक भी सीट नहीं मिलने के बीच मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेस की. BSP प्रमुख ने चुनाव आयोग पर कई गंभीर सवाल खड़े किए.
24 November, 2024
Assembly Election 2024 : उत्तर प्रदेश विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव का संपन्न हो गया है और शनिवार को इसके नतीजे भी घोषित कर दिए गए हैं जहां भारतीय जनता पार्टी ने 6, समाजवादी पार्टी 2 और रालोद ने 1 सीट पर जीत दर्ज की है. इसके अलावा एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं करने वाली बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने फर्जी वोट डाले जाने का मुद्दा उठाया और कहा कि जब तक देश में फर्जी वोटों को डालने से रोकने के लिए चुनाव आयोग कोई कदम नहीं उठाता है तब तक BSP कोई भी उपचुनाव नहीं लड़ेगी.
महराष्ट्र में नहीं जीता कोई भी उम्मीदवार
वहीं, महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने सबसे ज्यादा 237 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा था लेकिन नतीजे के बाद एक भी प्रत्याशी नहीं जीता पाया. साथ ही यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर उपचुनाव में एक भी सीट BSP नहीं जीत पाई है. इसके बाद मायावती ने कहा कि यूपी विधानसभा की 9 सीटों पर मतदान हुआ और उसके बाद जो कल नतीजे आए हैं, उसको लेकर लोगों में आम चर्चा है कि पहले देश में चुनाव जीतने के लिए फर्जी वोट डाले जाते थे और अब यह कार्य EVM के जरिए किया जा रहा है, जो कि लोकतंत्र और संविधान के लिए काफी दुख की बात है.
देश में डाला जा रहा है फर्जी वोट
उन्होंने आगे कहा कि फर्जी वोट डालने का कार्य लोकसभा और विधानसभा के साथ-साथ उप-चुनाव में भी धड़ल्ले से किया जा रहा है. यह हमें यूपी के उपचुनाव में भी देखने को मिला है. साथ ही महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में मतदान के दौरान भी फर्जी मत डाले गए और इसकी लोगों के बीच अफवाहें उड़ा रही हैं. ऐसी घटनाओं की वजह से हमारे लोकतंत्र को खतरा लगता है. ऐसे में हमारी पार्टी ने फैसला लिया है कि जब तक चुनाव आयोग इन फर्जी वोटिंग को नहीं रोक पाता है तब तक देश में हम कोई उपचुनाव नहीं लड़ेंगे. लेकिन हमारी पार्टी देश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव काफी मजबूती के साथ लड़ेगी.
यह भी पढ़ें- BJP की सरकार और सरकारी मशीनरी पर भड़के अखिलेश, जानें क्यों लगाए इतने गंभीर आरोप