Home RegionalUttar Pradesh Noida Metro: नोएडा को मिलेगी एक और मेट्रो, कहां-कहां होंगे स्टेशन; जान लें किन्हें होगा फायदा ?

Noida Metro: नोएडा को मिलेगी एक और मेट्रो, कहां-कहां होंगे स्टेशन; जान लें किन्हें होगा फायदा ?

by JP Yadav
0 comment
Noida Metro Aqua Line Metro Greater Noida Delhi Ghaziabad

Noida Metro News : नोएडा सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-5 तक लोगों को राहत मिलेगी. इससे ग्रेटर नोएडा वेस्ट को लोगों को बड़ा फायदा मिलेगा.

Noida Metro News: शहरों में ट्रैफिक जाम बड़ी संख्या है. इससे लोगों को समय बर्बाद होता है. दिल्ली-एनसीआर की बात करें तो कुछ जगहों पर मिनटों का सफर तय करने में घंटों का समय लगता है. अगर आप भी नोएडा, ग्रेटर नोएडा और दिल्ली में रहते हैं तो आपका सफर अगले कुछ सालों में और आसान होने वाला है. उत्तर प्रदेश में सत्तासीन भारतीय जनता पार्टी सरकार ने नोएडा-ग्रेटर नोएडा शहर में एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार (aqua line metro) का फैसला लिया है. इससे लाखों लोगों का रोजाना का सफर बेहद आसान हो जाएगा. एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार से नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद के अलावा दिल्ली के लोगों को फायदा मिलेगा. इसके अलावा नोएडा की दिल्ली-एनसीआर के अन्य शहरों से कनेक्टिविटी बढ़ेगी.

Noida Metro : बनेंगे 11 मेट्रो स्टेशन

नोएडा में एक्वा लाइन का विस्तार होगा. ऐसे में 11 मेट्रो स्टेशन बनाए जाएंगे. अधिकारियों के मुताबिक, एक्वा लाइन मेट्रो विस्तार के साथ ही 2991 करोड़ रुपये की लागत आएगी. एक्वा लाइन मेट्रो के इस विस्तार में सेक्टर 51 मेट्रो स्टेशन से नॉलेज पार्क-20 तक मेट्रो का निर्माण किया जाएगा. इस पर 788 करोड़ रुपये खर्च आने का अनुमान है. इस विस्तार के बाद नोएडा के लोगों को बेहतर परिवहन सुविधा मिलेगी, जबकि इससे ट्रैफिक जाम की समस्या भी कम होगी.

Noida Metro : ये होंगे 11 मेट्रो स्टेशन

  • सेक्टर-51 मेट्रो स्टेशन
  • सेक्टर-61 स्टेशन
  • सेक्टर-70 स्टेशन
  • सेक्टर-122
  • सेक्टर-123
  • सेक्टर-4 ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर-12 इकोटेक
  • सेक्टर-2 ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर-3, ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर-10 ग्रेटर नोएडा
  • सेक्टर-12 ग्रेटर नोएडा
  • नालेज पार्क-5 ग्रेटर नोएडा

Noida Metro : किसके हिस्से में आएगा कितना खर्च ?

वित्तमंत्री सुरेश खन्ना के मुताबिक, एक्वा लाइन मेट्रो के विस्तार से नोएडा से ग्रेटर नोएडा तक ट्रैफिक बेहतर होगा. कुल 17.435 किमी लंबी सेक्टर 51 नोएडा स्टेशन से ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क 5 तक एक्वा लाइन मेट्रो परियोजना के विस्तार का प्रस्ताव मंत्रिमंडल में स्वीकृत किया गया है. अधिकारियों का कहना है कि 394 करोड़ रुपये भारत सरकार और 394 करोड़ रुपये राज्य सरकार की ओर से खर्च किए जाएंगे. वहीं, बंटवारे के तहत राज्य सरकार की ओर से 40 प्रतिशत धनराशि नोएडा और 60 प्रतिशत धनराशि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत की जाएगी.

यह भी पढ़ें: पहाड़ों पर बर्फबारी से उत्तर भारत में बढ़ी ठंड, IMD के अलर्ट ने बढ़ाई करोड़ों लोगों की टेंशन

Noida Metro : मेट्रो बदलने में नहीं होगी दिक्कत

एक्वा लाइन के विस्तार के बाद इस रूट पर अब सेक्टर-61 स्टेशन पर दिल्ली से आ रही ब्लू और ग्रेनो वेस्ट जाने एक्वा मेट्रो लाइन जुड़ जाएगी. ऐसे में यात्रियों को मेट्रो बदलने के लिए नीचे नहीं उतरना पड़ेगा, क्योंकि यहां पर इंटरचेंज स्टेशन बनेगा. इसके बाद दिल्ली जाने के लिए मेट्रो का सफर आसान हो जाएगा, क्योंकि सेक्टर-51 पर नीचे उतरकर पैदल चलने की जरूरत नहीं पड़ेगी. दरअसल, सेक्टर-61 से बिना उतरे दिल्ली की ओर जा सकेंगे.

यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024: दिल्ली के ट्रेड फेयर में जाने से पहले नोट करें 10 जरूरी बातें, जाने कैसे बचा सकेंगे पैसा

यह भी पढ़ें: Delhi Trade Fair 2024 : आम दर्शकों के लिए खुला ट्रेड फेयर, फटाफट नोट करें पार्किंग, टिकट और मेले का टाइमिंग

यह भी पढ़ें: YEIDA Plot Scheme 2024: दिल्ली-एनसीआर में मिल रहा है सबसे सस्ता प्लॉट? नोट करें एरिया, कीमत समेत अन्य डिटेल्स

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00