Home RegionalMaharashtra महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP ने MVA को दी करारी शिकस्त, जानिए जीत के 5 बड़े कारण

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में BJP ने MVA को दी करारी शिकस्त, जानिए जीत के 5 बड़े कारण

by Sachin Kumar
0 comment
BJP become such big party Maharashtra assembly elections

Maharashtra Election Result 2024 : लोकसभा चुनाव में महायुति को झटका लगने के बाद महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार वापसी की है. रुझानों के हिसाब से महायुति की जीत से विपक्ष भी हैरान हो गया है.

23 November, 2024

Maharashtra Election Result 2024 : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के रुझानों में भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘महायुति’ को जीत के बड़े आसार दिख रहे हैं. अभी भी राज्य में वोटों की गिनती चल रही है लेकिन जिस तरह के रुझान सामने आए हैं उसके हिसाब से BJP की आंधी चल पड़ी है. अभी तक के रुझानों में BJP के नेतृत्व वाले गठबंधन ‘महायुति’ ने 224 सीटों पर खबर लिखने तक बढ़त बना रखी है. भारतीय जनता पार्टी ने इस बार राज्य में कई ऐसे प्रयोग किए जिसके माध्यम से पार्टी ने सरकार की योजनाओं को लोगों के घर तक पहुंचाया और प्रचार भी जमकर कराया. इस प्रचार में सबसे अहम रोल महिला और मराठा वोटर्स को आकर्षित करना रहा है.

लाडली बहना योजना रही गेंम चेंजर

राज्य में महायुति की सरकार ने सबसे बड़ा खेला ‘लाडली बहना योजना’ लाने के बाद खेल दिया गया, जिसके तहत प्रति महीना महिलाओं को सरकार ने 1500 प्रदान किए. इस योजना का लाभ ज्यादा से ज्यादा महिलाओं तक पहुंचाना शुरू में काफी मुश्किल भरा खेल लग रहा था, लेकिन इस योजना पर रात दिन काम किया गया और बाद में लागू कर दिया गया. इसके अलावा लाडली बहना योजना का लाभ महिलाओं तक पहुंचा और उन्होंने भारी संख्या में आकर वोटिंग की, कहा जा रहा है कि इसका प्रभाव इतना रहा कि महिलाओं ने भारी संख्या में BJP और उसकी सहयोगी पार्टियों को वोट दिया.

हिंदू वोटों का हुआ ध्रुवीकरण

लोकसभा चुनाव में राहुल गांधी ने आरक्षण और संविधान को खतरा बताकर जमकर प्रचार किया जिसकी वजह से BJP के अगुवाई गठबंधन महायुति को बड़ा झटका लगा था. महाराष्ट्र का हिंदू वोटर्स पूरी तरह से जातियों में बंट गया था जिसका सबसे ज्यादा प्रभाव BJP, शिवसेना (शिंदे) और एनसीपी (एपी) को पड़ा था. वहीं, BJP ने काफी मंथन करने के बाद हिंदू वोटर्स को जल्द ही एकत्रित कर लिया. BJP का ‘कटोगे तो बटोगे’ और ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ नारा हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने में काफी कामयाब रही.

RSS ने राज्य में बढ़ा दी अपनी सक्रियता

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में इस बार BJP और उसके सहयोगी दलों को जीत दिलाने में अहम भूमिका राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की रही. संघ ने अपने सहयोगी संगठन की मदद से जमीनी स्तर पर जमकर प्रचार किया और हिंदू वोटर्स जोड़कर मतदान केंद्र तक पहुंचाने का काम किया. BJP के पक्ष में हिंदू वोटर्स ने जमकर मतदान किया, क्योंकि कई मुस्लिम उलेमाओं का महा विकास आघाड़ी को समर्थन करना उसे डूबा ले गया. वहीं, मराठा रिजर्वेशन पर चुप्पी साधने वाला दांव पेंच भी भारतीय जनता पार्टी के लिए काफी फायदे मंद रहा.

विदर्भ में महायुति ने सुधारी अपनी छवि

भारतीय जनता पार्टी ने विदर्भ में अपनी छवि को सुधारने का काफी काम किया और इस बड़ी जीत में उसका बड़ा योगदान हो सकता है. आपको बताते चलें कि किसानों की नाराजगी और विपक्ष की तरफ से संविधान-आरक्षण के मुद्दे पर BJP काफी बदनाम हो गई थी जिसके बाद उसने जमीनी स्तर पर काम किया और लोगों को मनाने में कामयाब रही. साथ ही महायुति सरकार ने यहां के किसानों पर ज्यादा फोकस रखा और कपास-सोयाबीन के किसानों को तरह की सहूलियत देते राहत देने का काम किया.

अपने चुनाव प्रचार में झोंकी जान

महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन ने अपने प्रचार पर काफी ध्यान दिया और विपक्ष के हर आरोप को सोशल मीडिया और जमीनी स्तर पर जमकर जवाब दिया. इसके अलावा राज्य में विपक्ष के पास मुद्दों की कमी रही, इस चुनाव में विपक्ष कुछ भी अहम मुद्दा नहीं उठा सका. साथ ही जनता के बीच में जाकर ज्यादा काम नहीं किया बल्कि सत्तारूढ़ का जवाब सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से देकर ठहर गए. इसके अलावा कांग्रेस की अंतर्कलह भी हार कारण माना जा रहा है.

यह भी पढ़ें- कुंदरकी में कमाल, BJP जीत के करीब; उत्तर प्रदेश में CM योगी ने किया सबसे बड़ा उलटफेर

You may also like

Leave a Comment

Feature Posts

Newsletter

Subscribe my Newsletter for new blog posts, tips & new photos. Let's stay updated!

@2024 Live Time. All Rights Reserved.

Are you sure want to unlock this post?
Unlock left : 0
Are you sure want to cancel subscription?
-
00:00
00:00
Update Required Flash plugin
-
00:00
00:00