Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024: झारखंड की राजनीति में ऐसा पहली बार हो रहा है जब राज्य में कोई पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. अब तक के रुझानों में हेमंत सोरेन गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल रहा है.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 (Jharkhand Vidhan Sabha Chunav Result 2024) के लिए मतगणना जारी है. झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 के रुझानों/नतीजों ने राजनीतिक पंडितों को भी हैरान कर दिया है. झारखंड के इतिहास में यह पहली बार हो रहा है जब सत्तासीन पार्टी सरकार में वापसी कर रही है. हेमंत सोरेन की अगुवाई में झारखंड में इतिहास रचते हुए झारखंड मुक्ति मोर्चा (Jharkhand Mukti Morcha) वाला I.N.D.I.A. गठबंधन अब राज्य की सत्ता में बरकरार रहेगा. रुझानों में I.N.D.I.A. गठबंधन 81 सदस्यीय राज्य विधानसभा में करीब 50 सीटों पर आगे चल रहा है. कहा जा रहा है कि BJP का चुनावी नारा ‘संथा परगना क्षेत्र से ‘घुसपैठियों’ को बाहर निकालना काम नहीं आया और JMM द्वारा खेला गया ‘आदिवासी’ कार्ड जीत की वजह बना.
2 दशक बाद टूटा रिकॉर्ड
यहां पर बता दें कि झारखंड में यह पहली बार हो रहा है जब कोई पार्टी मजबूती से सत्ता में वापसी कर रही है. बिहार से सटे झारखंड में 2 दशक बाद सियासी रिकॉर्ड टूटता नजर आ रहा है. पहली बार राज्य में कोई पार्टी मजबूती के साथ सत्ता में वापसी कर रही है. अब तक के रुझानों में हेमंत सोरेन गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिल रहा है. हेमंत गठबंधन को झारखंड की 81 में से करीब 50 सीटों पर बढ़त हासिल है.
केंद्र को कटघरे में खड़ा करने में कामयाब रही JMM
झारखंड की आदिवासी बहुल इलाकों में हेमंत एकतरफा जीतते नजर आ रहे हैं. हेमंत पूरे चुनाव में आदिवासी अस्मिता का मुद्दा बना रहे थे. उनकी पार्टी का कहना था कि पूर्ण बहुमत होने के बावजूद हेमंत को 5 साल का कार्यकाल पूरा नहीं करने दिया गया. हेमंत की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा खतियानी और आरक्षण जैसे मुद्दे पर भी भारतीय जनता पार्टी को घेर रही थी. वजह यह थी कि इन मुद्दों पर विधानसभा से प्रस्ताव पास हो चुका है, लेकिन राज्यपाल ने इसे मंजूरी नहीं दी. केंद्र में वर्तमान में भारतीय जनता पार्टी की ही सरकार है. ऐसे में चुनाव प्रचार के दौरान झारखंड मुक्ति मोर्चा ने इसे मुद्दा भी बनाया था.
यह भी पढ़ें: Maharashtra Election Result 2024 Live: महायुति ने बनाई बढ़त, MVA को लगा बड़ा झटका