Introduction
10 Most Beautiful Women in the World : ऐसा कहा जाता है कि सुंदरता तो देखने वाले की आंखों में होती है. यही वजह है कि अलग-अलग देश और समाज में ब्यूटी को लेकर अलग पैमाने सेट हैं. लेकिन खूबसूरती के आगे सारे पैमाने कम पड़ जाते हैं. वैसे भी सुंदरता को लेकर दुनियाभर में कभी कोई एकमत नहीं हो सकता. हां, मगर खूबसूरती हर किसी की अपनी तरफ आकर्षित जरूर करती है. ऐसे में आपके लिए दुनिया की उन 10 सबसे ज्यादा खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनकी खूबसूरती पर पूरा जमाना फिदा है. साथ ही इसकी जानकारी भी देंगे कि कैसे सबसे खूबसूरत महिलाओं का चयन किया जाता है. आपको बता दें कि वैज्ञानिक नियमों के आधार पर दुनिया की टॉप 10 खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट सामने आई है. इस लिस्ट में एक भारतीय महिला का नाम भी शामिल है. हालांकि, वो नाम प्रियंका चोपड़ा, ऐश्वर्या राय बच्चन, आलिया भट्ट नहीं है और ना ही वो किसी ब्यूटी कॉन्टेस्ट की विनर रही हैं.
‘गोल्डन रेशियो’ (Golden Ratio) पर बेस्ड इस लिस्ट को यूनानी गणितज्ञों के अनुसार, ब्यूटी के माप के तौर पर देखा जाता है. गोल्डन रेशियो का इस्तेमाल फेस के कई भागों जैसे- नाक, होंठ, आंखों और चेहरे की समरूपता को मापने के लिए किया जाता है. इसके हिसाब से अगर किसी महिला के चेहरे की संरचना इसके माप के बेहद करीब होती है तो उसे उतना ही खूबसूरत माना जाता है. बता दें कि इस लिस्ट में सबसे पहला नाम जॉडी कोमर का है जो एक ब्रिटिश एक्ट्रेस हैं. जॉडी को विज्ञान के अनुसार दुनिया की सबसे खबसूरत महिला के खिताब से नवाजा गया है. इस टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में भारत से सिर्फ दीपिका पादुकोण का नाम ही शामिल है. ऐसे में जानते हैं दुनिया की 10 सबसे सुंदर महिलाओं के बारे में.
Table Of Content
- Top 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं
- एम्मा वाटसन
- एड्रियाना लीमा
- पेनलोप क्रूज़
- दीपिका पादुकोण
- सेलेना गोमेज़
- जेनिफर किम
- जेंडया
- किम कार्दशियन
- मार्गोट रॉबी
- अयाका फुजिवारा
Top 10 सबसे खूबसूरत महिलाएं
एम्मा वाटसन
दुनिया की सबसे खूबसूर महिलाओं की लिस्ट में एम्मा वाटसन पहले स्थान पर हैं. वह एक फेमस ब्रिटिश एक्ट्रेस, मॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उनका जन्म फ्रान्स की राजधानी पेरिस में 15 अप्रैल, 1990 को पेरिस में हुआ था. एम्मा को हैरी पॉर्टर फिल्म सीरीज में यंग जादूगरनी ‘हरमाइनी ग्रेंजर’ के किरदार के लिए जाना-जाता है. ब्राउन यूनिवर्सिटी से उन्होंने साल 2014 में अंग्रेजी साहित्य में डिग्री हासिल की. उन्हें अब तक कई अवॉर्ड्स मिल चुके हैं , जिनमें एक यंग आर्टिस्ट अवार्ड और तीन एमटीवी मूवी अवार्ड शामिल हैं. एम्मा वाटसन ने अपने अब तक के करियर में ‘ब्यूटी एंड द बीस्ट’, ‘लिटल वुमन’, ‘हैरी पॉर्टर’ जैसी कई हॉलीवुड फिल्मों में अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाया है. जब उन्होंने ‘हैरी पॉर्टर’ फिल्म में काम करना शुरू किया तब एम्मा की उम्र सिर्फ 9 साल थी. इतनी छोटी उम्र में उन्होंने अपने काम से हर किसी का ध्यान अपनी तरफ खींचा. वो हैरी पॉर्टर की यूनिवर्स का अहम हिस्सा रही हैं.
एड्रियाना लीमा
दुनिया की दूसरी सबसे खूबसूरत महिला का नाम है एड्रियाना लीमा. एड्रियाना लीमा ब्राजील की सुपरमॉडल और सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में कई बड़े ब्रांड्स के साथ काम किया है. एड्रियाना की अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी और सेल्फ कॉन्फिडेंस ने उन्हें विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल किया है. एड्रियाना लीमा का जन्म 12 जून, 1981 को ब्राजील के साल्वाडोर में हुआ था. वह मारिया ग्रास लीमा और नेल्सन टोरेस की बेटी हैं. जब वो 6 महीने की थी, तब उनके पिता परिवार को छोड़कर चले गए थे. इसके बाद मां लीमा ने एड्रियाना को अकेले ही बड़ा किया. एड्रियाना लीमा साल 1999 से 2018 तक विक्टोरिया सीक्रेट एंजल जैसे बड़े ब्रांन्ड का फेस रहीं. वह सबसे लंबे समय तक चलने वाली मॉडल थी. 15 साल की उम्र में, लीमा ने फोर्ड मॉडल के ‘सुपरमॉडल ऑफ ब्राजील’ कॉन्टेस्ट जीता. साल 2014 से, एड्रियाना लीमा दुनिया की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मॉडल रही हैं.
पेनलोप क्रूज़
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं में तीसरा नाम आता है पेनलोप क्रूज का. पेनेलोप क्रूज सांचेज एक फेमस स्पेनिश एक्ट्रेस हैं जो खासतौर से अपने बोल्ड किरदारों के लिए जानी-जाती हैं. उनका जन्म स्पेन के मैड्रिड में 28 अप्रैल, 1974 को हुआ था. पेनेलोप ने 15 साल की उम्र में ही ग्लैमर की दुनिया में एंट्री ले ली थी. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर अभी तक एक ब्रिटिश एकेडमी फिल्म पुरस्कार, पांच स्क्रीन एक्टर्स गिल्ड अवॉर्ड्स, एक प्राइमटाइम एमी अवॉर्ड, चार गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स जैसे कई पुरस्कार अपने नाम किए हैं. आप इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि पेनेलोप सिर्फ खूबसूरत ही नहीं बल्कि टैलेंटेड भी हैं. उन्होंने ‘ओपन योर आइज’, ‘द हाय-लो कंट्री’, ‘वूमन ऑन टॉप’, ‘फ्लेश’, ‘ऑल अबाउट माई मदर’, ‘जैमों जैमों’, ‘द गर्ल ऑफ योर ड्रीम’ और ‘विकी क्रिस्टीना बार्सिलोना’ जैसी कई बेहतरीन फिल्में की हैं.
यह भी पढ़ेंः यंग गर्ल पर खूब जचेंगे Khushi Kapoor के ये Stylish आउटफिट्स, सहेली की शादी में पहनने के लिए लें Idea
आपको बता दें कि पेनलोप क्रूज एक ट्रेन्ड बैले डांसर हैं. उन्होंने स्पेन के नेशनल कंसर्वेटरी में नौ साल तक बैले डांस सीखा है. इसके बाद उन्होंने एंजेला गैरीडो के साथ तीन साल तक स्पैनिश बैले सीखा. हालांकि, बाद में पेनलोप क्रूज का दिल एक्टिंग में लग गया. 16 साल की उम्र में उन्होंने फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था.
दीपिका पादुकोण
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में दीपिका पादुकोण का नाम चौथे नंबर पर आता है. वो बॉलीवुड की सबसे बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी. दीपिका अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. दीपिका ने बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है. एक्ट्रेस का जन्म 5 जनवरी 1986 को डेनमार्क के कोपेनहेगन में हुआ था. लेकिन वो भारत के बैंगलोर में पली-बढ़ीं. दीपिका पादुकोण मशहूर बैडमिंटन प्लेयर प्रकाश पादुकोण की बेटी हैं. वह नेशनल लेवल की चैंपियनशिप में बैडमिंटन भी खेल चुकी हैं, मगर उन्होंने मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर बनाया. दीपिका पादुकोण ने साल 2007 में शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. शानदार शुरुआत के बाद दीपिका ने ‘बाजीराव मस्तानी’, ‘गोलियों की रासलीलाः राम लीला’, ‘पद्मावत’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘लव आज कल’ और ‘कॉकलेट’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. आज दीपिका पादुकोण भारत की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेसेस में शुमार हैं.
सेलेना गोमेज़
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में पांचवे नंबर पर सेलेना गोमेज का नाम आता है. सेलेना गोमेज अमेरिकी की सबसे मशहूर सिंगर और एक्ट्रेसेस में से एक हैं. उन्होंने पहली बार डिज्नी टीवी सीरीज विज़ार्ड्स ऑफ़ वेवरली प्लेस की अट्रैक्टिव स्टार के तौर पर फेम हासिल किया. एमि अवॉर्ड विनर सेलेना अपनी शानदार एक्टिंग और गानों से फैन्स का दिल जीत लेती है. साथ ही उन्होंने अपने सरल व्यक्तित्व और खूबसूरती के दम पर इस लिस्ट में जगह हासिल की है. सेलेना का जन्म 22 जुलाई, 1992 को अमेरिका के ग्रैंड प्रेयरी, टेक्सास में हुआ था.
जेनिफर किम
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में छठा नाम जेनिफर किम का आता है जो एक फेमस कोरियाई पॉप स्टार हैं. वह अपनी मनमोहक आवाज और स्टाइलिश अपिरियन्स के लिए दुनियाभर में मशहूर हैं. जेनिफर का जन्म साउथ कोरिया में हुआ था. उन्हें ‘न्यूली सिंगल’, ‘फर्स्ट विंटर’, ‘द डार्क एंड ऑफ दि सीक्रेट’, ‘समवेयर क्वायट’ जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है.
यह भी पढ़ेंः निकिता पोरवाल हैं Beauty With Brain का परफेक्ट कॉम्बिनेशन, देखिए मिस इंडिया 2024 की ग्लैमरस तस्वीरें
जेंडया
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में सातवें स्थान पर नाम आता है जेंडया का. जेंडया फ्रांस की एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उन्होंने अपने मॉडलिंग करियर में ढेरों अवॉर्ड्स जीते हैं. फैन्स जेंडया की खूबसूरती, स्टाइल और सेल्फ कॉन्फिडेंस पर इस कदर फिदा हैं कि वह सोशल मीडिया पर हर वक्त छाई रहती हैं. जेंडया की इन्हीं खूबियों के चलते उन्हें सबसे खूबसूरत महिलाओं लिस्ट में जगह दी गई है. उनका जन्म सयुंक्त राज्य, ओकलैंड, कैलिफोर्निया में 1 सितंबर, 1996 को हुआ था. साल 2010-2013 के बीच उन्हें डिज़्नी चैनल सिटकॉम शेक इट अप में रॉकी ब्लू का रोल निभाने के लिए याद किया जाता है.
किम कार्दशियन
विश्व की सबसे सुंदर महिलाओं की लिस्ट में किम कार्दशियन का नाम भी शामिल है. वो इस लिस्ट में आंठवे स्थान पर हैं. किम कार्दशियन एक फेमस सिंगर और अमेरिकी मीडिया हस्ती हैं. उनकी खूबसूरत आवाज और अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी ने उन्हें इस लिस्ट में जगह दिलाई है. किम का जन्म 21 अक्टूबर, 1980 को अमेरिका के लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में हुआ था.
वह एक बिजनेसवुमन भी हैं. किम पहली बार पेरिस हिल्टन की एक दोस्त और स्टाइलिस्ट के रूप में लाइमलाइट में आई थीं. भारत के सबसे अमीर उद्यमी मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की शादी में किम कार्दशियन ने आकर चार चांद लगा दिए थे. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में किम की खूब चर्चा हुई थी. किम को पहली बार ‘बियोंड द ब्रेक’ नाम की टीवी सीरीज में देखा गया था. साल 2007 में किम कार्दशियन ने प्लेबाय मैग्जीन के लिए न्यूज फोटोशूट करवाया था. इसे लेकर किम खूब चर्चा में आई थीं. साल 2000 में, कार्दशियन ने म्यूजिक प्रोड्यूसर डेमन थॉमस से शादी की. हालांकि, दोनों का रिश्ता साल 2004 में खत्म हो गया.
मार्गोट रोबी
मार्गोट एलिस रोबी दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में नौवे नंबर पर आती हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की एक जानी-मानी एक्ट्रेस और फिल्म मेकर हैं. उन्होंने अपनी शानदार एक्टिंग और ब्यूटी के दम पर विश्व की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जगह बनाई है. मार्गोट ने अपने एक्टिंग करियर की शरुआत साल 2008 में फिल्म ‘विजिलेंटे’ से की थी. इसके बाद वह फेमस ऑस्ट्रेलियाई डेली सोप ऑपरा ‘नेबर्स’ में (2008-2011, 2022) में अहम भूमिका में रहीं. मार्गोट का जन्म ऑस्ट्रेलिया के डाल्बी, क्वींसलैंड में 2 जुलाई, 1990 को हुआ था.
अयाका फुजिवारा
दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में अयाका फुजिवारा का नाम भी शामिल है. वो इस लिस्ट में दसवें पायदान पर हैं. अयाका फुजिवारा जापान की एक मशहूर मॉडल और एक्ट्रेस हैं. उनकी अट्रैक्टिव पर्सनेलिटी और दमदार एक्टिंग के चलते अयाका को इस लिस्ट में जगह दी गई है. अयाका का जन्म और पालन-पोषण जापान में ही हुआ है. अपनी खूबसूरती और दमदार एक्टिंग की वजह से अयाका फुजिवारा ने फैन्स के दिलों में अलग जगह बनाई है.
Conclusion
साल 2024 में दुनिया की सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में जिन लड़कियों का चुनाव किया गया है उन्होंने न सिर्फ खूबसूरती के मामले में बल्कि, अपने करियर और सामाजिक कार्यों के अद्वितीय योगदान के माध्यम से भी अलग पहचान बनाई है. इन लड़कियों ने खूबसूरती की एक अलग ही परिभाषा को जन्म दिया है. इन महिलाओं ने न सिर्फ बाहरी सुंदरता से ये मुकाम हासिल किया बल्कि अपनी मेहनत, समाज सेवा और आत्मविश्वास से भी खूबसूरती को एक नई परिभाषा दी है.
यह भी पढ़ेंः Latest Saree Designs: जब पहनेंगी Shweta Tiwari जैसी ट्रेंडी और स्टाइलिश साड़ियां तो मुड़-मुड़कर देखेंगे लोग
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram