Constitution of India: संविधान दिवस मनाने के लिए हजारों युवा राष्ट्रीय राजधानी में 5.5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे साथ ही 25 नवंबर को इंडिया गेट पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ भी करेंगे.
Constitution of India: खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने दी जानकारी
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने शुक्रवार को कहा कि संविधान दिवस मनाने के लिए हजारों युवा राष्ट्रीय राजधानी में 5.5 किलोमीटर लंबी पदयात्रा करेंगे और 25 नवंबर को इंडिया गेट पर संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे.
Constitution of India: 25 नवंबर को इंडिया गेट पर होगा कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपना संबोधन देंगी. संविधान दिवस से ठीक एक दिन पहले 25 नवंबर को दिल्ली में 10 हजार युवा संविधान की प्रस्तावना का पाठ करेंगे. ये कार्यक्रम इंडिया गेट पर आयोजित किया जाएगा. हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान पद यात्रा का आयोजन भी होगा.
Constitution of India: इसी दिन संविधान को अपनाया गया था
संविधान दिवस 26 नवंबर को मनाया जाता है, क्योंकि इसी दिन 1949 में भारतीय संविधान को अपनाया गया था.
Constitution of India: दिल्ली में 25 नवंबर को मनाया जाएगा संविधान दिवस
राष्ट्रीय राजधानी में संविधान दिवस 25 नवंबर को मनाया जाएगा, जबकि बाकी राज्यों में ये 26 नवंबर को मनाया जाएगा.
Constitution of India: मायभारत ऐप के जरिए हो रहा रजिस्ट्रेशन
खेल मंत्री मनसुख मंडाविया ने बताया कि पदयात्रा का हिस्सा बनने के लिए 10,000 युवाओं ने मायभारत ऐप के जरिए आवेदन किया है.
Constitution of India: संविधान के बारे में बढ़ेगी जागरूकता
मंडाविया ने कहा कि पदयात्रा का मकसद देश के युवाओं में संविधान के बारे में जागरूकता बढ़ाना है.
Constitution of India: नेतृत्व विकसित करने के लिए पदयात्राएं अहम
मंडाविया ने कहा कि युवाओं में नेतृत्व विकसित करने और क्षमता निर्माण के नजरिये से पदयात्राएं अहम हैं.
Constitution of India: हाल ही में पूरी हुई है ‘माटी के वीर पदयात्रा’
उन्होंने शुक्रवार को नई दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा, “हाल ही में ‘माटी के वीर पदयात्रा’ के दौरान युवा जहां भी गए, स्वच्छता और फिट इंडिया का संदेश लेकर गए, पूरा कार्यक्रम उन्होंने ही आयोजित किया था, उन्होंने हर चीज का ध्यान रखा, इसलिए उन्होंने नेतृत्व सीखा.
Constitution of India: सोमवार को सुबह 8:30 बजे से शुरू होगी पदयात्रा
सोमवार सुबह 8:30 बजे मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से पदयात्रा शुरू होगी, पहला पड़ाव गर्वी गांधी भवन होगा, दूसरा पड़ाव सुनहरी मस्जिद होगा, तीसरा पड़ाव मानसिंह रोड पर होगा और लगभग 5.5 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए सुबह 11 बजे ये पदयात्रा अपने शुरुआती जगह पर खत्म होगी.
यह भी पढ़ें: Gyanvapi Case: SC ने मस्जिद समिति को भेजा नोटिस, सीलबंद क्षेत्र के ASI सर्वे की मांग