Wayanad byelection Result 2024 : वायनाड लोकसभा सीट पर राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी ने अपने विरोधियों को पस्त कर दिया और वह अभी भी 3.5 लाख वोटों से ज्यादा से अपने विरोधियों से आगे चल रही है.
23 November, 2024
Wayanad byelection Result 2024 : वायनाड पर पिछले लोकसभा चुनाव के मुकाबले 8 प्रतिशत वोट डलने के बाद क्या प्रियंका गांधी के लिए एक चुनौती बन सकती है? खैर, राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद प्रियंका गांधी यहां से अपनी किस्मत आजमा रही हैं. इंतजार की घड़ियां खत्म होने जा रही हैं और वोटिंग सुबह आठ बजे से शुरू हो गई थी जहां प्रियंका गांधी अपने विरोधियों से काफी आगे निकल गई हैं.
वायनाड सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने नाव्या हरिदास को टिकट दिया है. दूसरी तरफ बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता का सबसे करीबी मुकाबला वामपंथी उम्मीदवार सीपीआई के सत्यन मोकेरी से है.
यह भी पढ़ें- Jharkhand Election Result Live: किसकी बनेगी सरकार? वोटों की गिनती हुई शुरू
प्रियंका ने अपने प्रतिद्वंद्वी को पछाड़ा
वायनाड सीट पर मुख्य रूप से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी और कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI) के प्रत्याशी सत्यन मोकेरी के बीच सीधा मुकाबला है. लेकिन भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार नव्या हरिदास भी इस दौड़ में शामिल हैं. खबर लिखने तक प्रियंका 541731 वोटों के साथ अपने नजदीकी प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार सत्यन से 357580 मतों से आगे चल रही हैं. वहीं, नव्या हरिदास 100210 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर बनीं हुई हैं.
यह भी पढ़ें- Maharashtra Election Result 2024 Live: महाराष्ट्र में महायुति या MVA ?
लोकसभा चुनाव में राहुल ने मारी बाजी
लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड सीट से राहुल गांधी को 60 फीसदी मत मिले थे और जीत का अंतर 3 लाख 64 हजार वोटों का अंतर रहा था. लोकसभा चुनाव 2024 में वायनाड सीट पर 10,846,53 वोट डाले गए थे जहां राहुल गांधी को 647,445 को मिले थे, जबकि CPI एनी राजा 283,023 वोट मिले थे. वहीं, BJP प्रदेश अध्यक्ष के. सुरेंद्रन को 141,045 वोट मिले थे. यहां से राहुल गांधी ने विजयी हासिल की थी. लेकिन वह दो सीटों से अपनी किस्मत आजमा रहे थे. उन्होंने रायबरेली से भी इलेक्शन लड़ा था जहां से वह करीब 3 लाख वोटों के अंतरों से जीत दर्ज करने में सफल हुए थे. दो सीटों पर जीतने के बाद उन्होंने वायनाड सीट छोड़ने का फैसला किया था. ऐसे में कांग्रेस ने वायनाड उपचुनाव में प्रियंका गांधी को अपना उम्मीदवार बनाया है.
यह भी पढ़ें- UP Bypolls Results 2024 Live : यूपी की 9 सीटों पर कौन जीतेगा? आ गई नतीजों की घड़ी