06 February 2024
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दो दिन के भरतपुर दौरे पर है। इस दौरान सीएम ने ‘मुख्यमंत्री जनसुनवाई केंद्र’ में लोगों की समस्याएं सुनी। सीएम ने न सिर्फ लोगों की समस्याएं सुनी बल्कि फौरन ही अधिकारियों को इन पर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। सीएम ने अधिकारियों से सभी शिकायतों पर की गई कार्रवाई की रिपोर्ट सीएम ऑफिस को भेजने के भी निर्देश दिए।
सीएम ने जन सुनवाई केंद्र का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए। आधिकारियों के मुतबिक मुख्यमंत्री के निर्देश पर जन सुनवाई केंद्र में काम शुरू कर दिया गया है। इससे आम लोगों की शिकायतों पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जा सकेगी।
सीएम शर्मा ने जनसुनवाई के बाद भरतपुर और डीग जिले में दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय स्कीम और राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 600 स्वयं सहायता समूहों को नौ करोड़ रुपये लोन के चेक बांटे। इससे 7200 महिलाओं के परिवारों को फायदा मिला। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वालों को भी लोन के चेक बांटे। इस दौरान गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढ़म और विधायक शैलेश सिंह भी मौजूद रहे।