प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के हरदा में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। साथ ही मृतकों के परिजनों के लिए पीएम राष्ट्रीय राहत कोष से मुआवजे की घोषणा की है। पीएमओ की तरफ से एक्स पर किए गए एक पोस्ट के मुताबिक पीएम मोदी ने इस हादसे में हुई लोगों की मौत पर गहरा दुख जाहिर किया है। उन्होंने घायलों के जल्द स्वस्थ होने की भी कामना की और कहा कि स्थानीय प्रशासन प्रभावितों की हर संभव मदद कर रहा है।
पीएमओ ने कहा कि हर मृतक के परिजन को प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से दो-दो लाख रुपये दिए जाएंगे और घायलों को पचास-पचास हजार रुपए दिए जाएंगे। बता दें कि इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और 63 अन्य घायल हो गए। ये घटना भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके में हुई है ।
पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद लगी आग
मध्य प्रदेश के हरदा शहर में आज एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई। आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और 63 लोग घायल हो गए। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने ये जानकारी दी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने बताया कि पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लगने से 7 लोगों की मौत हो गई और 63 लोग घायल हो गये हैं। सीएम ने मंत्री उदय प्रताप सिंह, अपर मुख्य सचिव अजीत केसरी और होम गार्ड के महानिदेशक अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से हरदा पहुंचने के निर्देश दिए है।