ICC Champions Trophy 2025: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तना-तनी जारी है. दोनों ही बोर्ड अपनी- अपनी जिद पकड़े हुए हैं.
ICC Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) को लेकर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के बीच तना-तनी जारी है. दोनों ही बोर्ड अपनी-अपनी जिद पकड़े हुए हैं. इन दोनों के बीच ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा भी कैंसिल हो गया है. जिसके बाद आई. ब्लाइंड टी20 के कप्तान निराश नजर आए.
ICC Champions Trophy 2025: कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी काफी निराश नजर आए
ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का पाकिस्तान दौरा कैंसिल हो जाने से टीम इंडिया के कप्तान दुर्गाराव टोंपाकी काफी निराश नजर आए. इतना ही नहीं BCCI और PCB के बीच तना-तनी के कारण ही भारत इस मेगा टूर्नामेंट से बाहर हो गया है, जिसे मिस करने को लेकर कप टोंपाकी ने निराशा जताई है.
यह भी पढ़ेंः भारतीय महिला हॉकी टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीतकर रचा इतिहास, फाइनल में चीन को 1-0 से दी मात
ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान ने मेजबानी की पकड़ रखी है जिद
सुरक्षा कारणों के चलते टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत का दौरा नहीं कर रही है. दूसरी तरफ पाकिस्तान ने मेजबानी की जिद पकड़ रखी है. सरकार ने टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने की अनुमति नहीं दी, जिसके चलते ब्लाइंड क्रिकेट टीम का भी दौरा भी कैंसिल हुआ. 23 नवंबर से शुरू हो रहे ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप के लिए 20 जनवरी को टीम इंडिया को पाकिस्तान के लिए रवाना होना था.
ICC Champions Trophy 2025: अगले टूर्नामेंट की तैयारी में जुट गई टीम इंडिया
टोंपाकी ने भारत के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कहा, ‘हम अपने पूरे जुनून के साथ खेलते हैं, और देश का प्रतिनिधित्व करने में हमें काफी गर्व महसूस होता है. हमें पता है कि वर्ल्ड कप जल्द ही शुरू होगा, इसके लिए हम तैयारी जारी रखेंगे. हमारा कैंप काफी शानदार था जिसमें काफी टैलेंटड प्लेयर्स देखने को मिले. वे टीम को काफी ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. अब उन्हें आंकने के लिए हमें अगले टूर्नामेंट के लिए तैयारी करनी होगी.’
ICC Champions Trophy 2025: PCB और BCCI के बीच जिद जारी
दूसरी तरफ पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भी जिद पर हैं. BCCI टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने पर राजी नहीं है, इसकी जानकारी आईसीसी को पहुंच चुकी है. दूसरी ओर आईसीसी पाकिस्तान को हाईब्रिड मॉडल पर टूर्नामेंट आयोजित करने के लिए मनाने में जुट चुका है. फिलहाल आईसीसी ने इस मुद्दे पर कोई स्टैंड नहीं लिया है.
यह भी पढ़ेंः CC T20 Ranking: नंबर वन ऑलराउंडर की कुर्सी पर हार्दिक, संजू और तिलक ने भी लगाई लंबी छलांग