Warm Drinks for Winter: आज हम आपको कुछ ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिनका सर्दियों में सेवन करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है.
21 November, 2024
Warm Drinks for Winter: धीरे-धीरे ठंड जोर पकड़ रही है. ऐसे में अगर आप अपने दिन की शुरुआत शरीर को गर्म रखने वाली ड्रिंक के साथ करते हैं तो ठंड से बचाव मिलता है. इसके साथ ही ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बना रहता है और इम्युनिटी भी मजबूत होती है. वहीं, इन ड्रिंक्स की मदद से सर्दियों में आपका पाचन तंत्र हेल्दी बने रहने के साथ ही सर्दी-खांसी जैसे इन्फेक्शन भी दूर रहते हैं. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसी हेल्दी ड्रिंक्स के बारे में बताएंगे, जिनका सर्दियों में सेवन करना बहुत फायदेमंद साबित हो सकता है. आइए जानते हैं सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए ड्रिंक्स.
हल्दी और अदरक की चाय
हल्दी और अदरक दोनों में ही एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं इसलिए इन दोनों ही मसालों से बनी चाय के सेवन से शरीर को गर्माहट प्रदान होती है. इसके साथ ही यह चाय इन्यूनिटी को बढ़ाने के साथ ही सर्दी और खांसी से भी बचाव मिलता है.
बादाम का गर्म दूध
बादाम कैल्शियम और प्रोटीन के सबसे अच्छे स्त्रोतों में से एक हैं. अगर आप इसे केसर और हल्दी के साथ गर्म करके सेवन करते हैं तो इससे बॉडी को गर्मी प्रदान होती है. साथ ही इससे हड्डियों को भी मजबूती प्रदान होती है.
मूंगफली का सूप
मूंगफली हाई प्रोटीन का एक सबसे अच्छा सोर्स है. साथ ही इसकी तासीर भी गर्म होती है. सर्दियों में पीनट सूप को डाइट में शामिल करने से शरीर को गर्मी और एनर्जी प्रदान होती है. इसके अलावा, यह सूप मसल्स और बोन्स के लिए भी लाभकारी है.
जीरे और गुड़ का पानी
गुड़ आयरन और मिनरल्स का एक बहुत ही अच्छा सोर्स है. सर्दियों में जीरा और गुड़ का पानी पीने से बॉडी को गर्माहट मिलने के साथ-साथ ताकत भी प्रदान होती है. इसके अलावा यह पानी मेटाबॉलिज्म को भी बूस्ट करने में मददगार साबित होता है.
मसाला कॉफी
मसाला कॉफी को डारक् चॉकलेट, सौंठ और दालचीनी की मदद से तैयार किया जाता है. इसके सेवन से शरीर को गर्मी और एनर्जी प्रदान होती है. इसके अलावा मसाला कॉफी मूड को भी बेहतर बनाए रखने में सहायक होती है.