UP Crime News : कंजारा गांव के पास एक खेत में एक महिला की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके पिता ने नगारिया निवासी प्रशांत यादव के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए करहल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी.
20 November, 2024
UP Crime News : करहल उपचुनाव में वोटिंग के दौरान एक दलित युवती की हत्या के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति में घमासान मच गया है. यूपी के उप-मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बुधवार को समाजवादी पार्टी को अपराधियों, माफियाओं और बलात्कारियों की पार्टी बताया है. आरोप है कि यूपी में एक दलित महिला की हत्या इसलिए कर दी गई क्योंकि उसने उपचुनाव में समाजवादी पार्टी को वोट देने से मना कर दिया था. यह आरोप मृतक के परिवाजनों ने लगाया है.
अपराधियों को बढ़ावा देती है SP
बुधवार की सुबह कंजारा गांव के पास एक खेत में एक महिला की हत्या कर दी गई. इसके बाद उसके पिता ने तपा की नगारिया निवासी प्रशांत यादव के खिलाफ अपहरण का आरोप लगाते हुए करहल पुलिस स्टेशन में इसकी शिकायत दर्ज करवा दी. ब्रजेश पाठक ने कहा कि SP नेताओं को बढ़ावा दिया जाता है कि ऐसे अपराधों को अंजाम दिया जाए और वह अपराधियों को सशक्त बनाने पर मजबूत करता है. उन्होंने आगे कहा कि अगर दलित समुदाय का व्यक्ति प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सामाजिक कल्याण की योजनाओं को वोट देना चाहता है तो उसकी हत्या कर दी जाती है.
SP नेताओं ने जघन्य अपराध किया
ब्रजेश पाठक ने कहा कि सपा नेताओं ने जघन्य अपराध किया है. वह अपनी रैलियों में PDA (पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक) की बात करते हैं लेकिन यह सिर्फ एक परिवार की पार्टी है, उनका पिछड़ों वर्गों से कोई लेना-देना नहीं है. वहीं, मैनपुरी जिले की पुलिस ने बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. शिकायकर्ता ने अपनी कंप्लेंट में आरोप लगाया कि उसकी बेटी का मंगलवार को दोपहर के आसपास अपहरण कर लिया गया है और बाद में यादव ने डॉक्टर मोहन कठेरिया नाम के एक व्यक्ति की मदद से उसे जहर देकर मार डाला.
यह भी पढ़ें- भारत में 2050 तक 3.5 करोड़ बच्चे, कई मुसीबतों का करना होगा सामना; जानें UNICEF की रिपोर्ट ने क्यों डराया