Maharashtra Bitcoin Controversy : सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को लेकर सामने आ रही ऑडियो क्लिप ने महा विकास आघाड़ी (MVA) का पर्दाफाश कर दिया है.
20 November, 2024
Maharashtra Bitcoin Controversy : भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने NCP (SP) नेता सुप्रिया सुले और महाराष्ट्र कांग्रेस प्रदेश नाना पटोले पर अवैध बिटकॉइन इस्तेमाल को लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. BJP ने मंगलवार को महाराष्ट्र चुनावों को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को लेकर ऑडियो क्लिप शेयर की. BJP ने दावा किया है कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले और एनसीपी (एसपी) गुट के नेता सुप्रिया सुले महाराष्ट्र चुनाव को प्रभावित करने के लिए बिटकॉइन ट्रांजैक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं.
ऑडियो क्लिप ने पर्दाफाश कर दिया
सुधांशु त्रिवेदी ने दावा किया कि बिटकॉइन ट्रांजैक्शन को लेकर सामने आ रही ऑडियो क्लिप ने महा विकास आघाड़ी (MVA) का पर्दाफाश कर दिया है. उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस सामने आकर यह साफ करना चाहिए कि उनका या उनकी पार्टी के किसी नेता का इस ऑडियो क्लिप से कोई संबंध है या नहीं. वहीं, BJP के आरोपों पर सुप्रिया सुले ने ऑफिशियल अकाउंट एक्स के माध्यम से कहा कि हमने बिटकॉइन हेराफेरी के फर्जी आरोपों के खिलाफ चुनाव आयोग और साइबर क्राइम डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज कर दी है. इसके पीछे के इरादे पूरी तरह से साफ और निंदनीय है.
MVA का हुआ चेहरा उजागर!
त्रिवेदी ने कहा कि एक बहुत ही गंभीर और चिंताजनक तथ्य सामने आया है. जो धीरे-धीरे महा विकास आघाड़ी का असली चेहरा धीरे-धीरे उजागर कर रहा है. अब सवाल उठता है कि देश में निष्पक्ष और स्वतंत्र चुनाव कैसे हो सकते हैं? उन्होंने कहा कि कांग्रेस का नारा था कि ‘हाथ बदलेगा हालात’ लेकिन बिटकॉइन मामले को देखते हुए ऐसा लग रहा है हाथ कर रहा है करामात. उन्होंने आगे कहा कि राहुल गांधी के मोहब्बत की दुकान की सामान का इस्तेमाल कैसे किया जा रहा है? सुधांशु ने तंज कसते हुए कहा कि कहीं ऐसा तो नहीं है इस मोहब्बत की दुकान का ट्रांजैक्शन का सात समुंदर पार से किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र कैश कांड में विनोद तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ FIR दर्ज, पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप