UP By-Polls: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है. इसी बीच कई जगहों से हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं.
UP By-Polls: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए सुबह 7 बजे से ही वोटिंग हो रही है. इसी बीच कई जगहों से हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं. कई मतदान केंद्रों पर पथराव किया गया तो कई जगहों पर मतदान का बहिष्कार किया गया है. मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट से जबरदस्त हंगामे की खबर सामने आ रही है.
भारी पुलिसबल की तैनाती
मिली जानकारी के अनुसार जारी मतदान के बीच भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. इसके बाद मौके पर भारी पुलिसबल की तैनाती कर दी गई है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फरनगर मीरापुर उपचुनाव-मतदान के दौरान ककरौली में भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया. हालांकि पुलिस ने भीड़ को खदेड़ दिया और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ एसएसपी पहुंच गए. कुंदरकी सीट से भी हंगामे की खबर सामने आ रही है. वहीं, समाजवादी पार्टी ने बड़ा दावा किया है. पार्टी का दावा है कि लोगों को वोट देने से रोका जा रहा है. उन्हें डराया और धमकाया जा रहा है ताकि वो वोट न करें.
पुलिस महिलाओं से कर रही अभद्रता
समाजवादी पार्टी ने एक्स पर एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि पुलिस महिलाओं से अभद्रता कर रही है. पार्टी ने कहा कि मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा बूथ संख्या 318 पर पुलिस मतदाताओं से अभद्रता कर रही है. महिलाओं पर लाठी चलाई जा रही है. चुनाव आयोग इस मामले में संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करें.
ग्रामीणों ने वोट का किया बहिष्कार
मिर्जापुर जिले की मझवां विधानसभा क्षेत्र में ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार किया. उनकी मांग थी कि गांव को औद्योगिक क्षेत्र से बाहर कर दिया जाए. हालांकि बाद में एडीएम शिव प्रताप शुक्ला के समझाने पर लोग मान गए और वोटिंग शुरू हो गई.
यह भी पढ़ें : ‘स्वाभिमान की रक्षा के लिए जरूर डालें वोट’ PM मोदी से लेकर राहुल गांधी की वोटर्स से अपील