Maharashtra Assembly Elections 2024: पुलिस ने पैसे बांटने के मामले में BJP महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
Maharashtra Assembly Elections 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव से ठीक एक दिन पहले उठा सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है. महाराष्ट्र के पालघर में पुलिस ने होटल में मतदाताओं को कथित तौर पर पैसे बांटने के मामले में BJP महासचिव विनोद तावड़े और पार्टी उम्मीदवार राजन नाइक के खिलाफ केस दर्ज किया है.
किन-किन लोगों के खिलाफ FIR दर्ज
दरअसल, बीवीए नेता हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर मतदाताओं को लुभाने के लिए मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में पांच करोड़ रुपये बांटने का आरोप लगाया है. सूत्रों के मुताबिक विनोद तावड़े और राजन नाइक के खिलाफ BNS की धारा 223 और 173 और RP एक्ट की धारा 126 के तहत मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ठाकुर और प्रतीक ठाकुर सहित 5-6 अन्य लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में अब तक 9 लाख 53 हजार कैश जब्त किए हैं.
विनोद तावड़े ने क्या कहा
हालांकि, विनोद तावड़े ने सभी आरोपों का खंडन किया है. उन्होंने कहा कि वो केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को गाइड कर रहे थे. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि बीवीए पार्टी के समर्थक विरार होटल के कमरे में घुस रहे हैं और विनोद तावड़े पैसे बांट रहे हैं. इसके बाद चुनाव आयोग की शिकायत पर विनोद तावड़े के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.
यह भी पढ़ें : Assembly Election Live: महाराष्ट्र की 288 और झारखंड की बची 38 सीटों पर वोटिंग शुरू