1
Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, झारखंड में पहले चरण का चुनाव हो चुका है और दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है.
Assembly Elections Live: महाराष्ट्र में सभी 288 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. वहीं, झारखंड में पहले चरण का चुनाव हो चुका है और दूसरे चरण के लिए मतदान शुरू हो गया है. महाराष्ट्र में महायुति और महाविकास अघाड़ी के बीच मुकाबला है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और बारामती विधानसभा क्षेत्र से NCP उम्मीदवार अजित पवार ने वोट डालने के बाद कहा कि यहां महायुति सरकार बनाने जा रही है.
Assembly Elections Live Updates:
- महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने ठाणे के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला.
- NCP (SP) कार्यकारी अध्यक्ष और बारामती सांसद सुप्रिया सुले ने BJP द्वारा उनके खिलाफ लगाए गए ‘बिटकॉइन घोटाले’ के आरोपों पर कहा कि मैंने पहले ही एक साइबर शिकायत दर्ज करा दी है और सुधांशु त्रिवेदी को मानहानि का नोटिस भी भेजा है.
- महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि महा विकास अघाड़ी की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि विनोद तावड़े जिस तरह से पैसे बांटते हुए पकड़े गए तो आखिर BJP के राज्य प्रमुख को चिट्ठियां बांटने की क्या जरूरत पड़ गई? नाना पटोले ने कहा कि पैसे और शराब बांटकर BJP वोट जिहाद कर रही है.
- केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल अपनी पत्नी और बेटे के साथ वोट डालने के लिए मुंबई के एक पोलिंग सेंटर पर पहुंचे.
- NCP (SP) प्रमुख शरद पवार ने पुणे के बारामती में अपना वोट डाला.
- महाराष्ट्र में सुबह नौ बजे तक 6.61 प्रतिशत मतदान हुआ. गढ़चिरौली जिले में 12.33 प्रतिशत, अरमोरी विधानसभा क्षेत्र में 13.53 प्रतिशत, मुंबई उपनगरीय क्षेत्र में 7.88 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया.
- झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने गिरिडीह के धनवार विधानसभा क्षेत्र में वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें.
- अभिनेता अक्षय कुमार ने मुंबई में अपना वोट डाला.
- पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी अंजलि तेंदुलकर और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ वोट डालने पहुंचे. वोट डालने के बाद उन्होंने वोट करने की अपील की.
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर मतदाताओं से पूरे उत्साह के साथ मतदान करने की अपील की.
- फिल्म निर्देशक कबीर खान ने मुंबई में अपना वोट डाला.
- झारखंड की धनबाद विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार राज सिन्हा ने कहा कि मतदाताओं की भारी संख्या को देखते हुए साफ है कि इस बार राज्य में हमारी सरकार बनने जा रही है.
- NCP उम्मीदवार अजित पवार ने अपना वोट डाला. वोट डालने के बाद उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महायुति की सरकार बनाने जा रही है.
यह भी पढ़ें : ठंड बढ़ने के साथ किन राज्यों में होगी बारिश? कहां कोहरा करेगा परेशान? IMD ने जारी किया अलर्ट