Mahakumbh 2025: यूपी सरकार की ओर से महाकुंभ मेला के लिए सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटन का काम मंगलवार (19 नवंबर) को पूरा कर लिया गया.
Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के लिए तैयारियां तेज हो गई हैं. इस बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार की ओर से महाकुंभ मेला के लिए सभी 13 अखाड़ों को भूमि आवंटन का काम मंगलवार (19 नवंबर) को पूरा कर लिया गया. इसके लिए 100 बीघा से अधिक भूमि आवंटित की गई है.
100 बीघा से अधिक भूमि आवंटित
अतिरिक्त मेला अधिकारी विवेक चतुर्वेदी ने इस बात की जानकारी दी. उन्होंने मंगलवार को बताया कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर कुंभ मेला प्रशासन ने सभी 13 अखाड़ों को शिविर लगाने के लिए भूमि आवंटित कर दी है.
भूमि आवंटन के दौरान अखाड़ों के वरिष्ठ पदाधिकारी और संत मौजूद थे. अखाड़ों के संतों ने कहा कि भूमि का आवंटन सौहार्दपूर्ण ढंग से किया गया है.
इससे पहले तीन वैष्णव अखाड़ों यानी श्री पंच निर्मोही अनी अखाड़ा, श्री दिगंबर अनी अखाड़ा और श्री निर्वाणी अनी अखाड़ा को कुंभ क्षेत्र के अखाड़ा क्षेत्र में भूमि आवंटित की गई थी.
अतिरिक्त मेला अधिकारी ने बताया कि सभी अखाड़ों को उनकी मंजूरी से 100 बीघा से अधिक भूमि आवंटित की गई है.
यह भी पढ़ें: Lawrence Bishnoi: लॉरेंस बिश्नोई के इंटरव्यू मामले में कोर्ट की कड़ी फटकार, पंजाब सरकार से मांगा जवाब
14 जनवरी को मकर संक्रांति से होगा शुरू
बता दें कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के 13 प्रमुख अखाड़े हैं. इसमें निर्मोही, निर्वाणी, दिगंबर, महानिर्वाणी, अटल, बड़ा उदासीन, निर्मल, निरंजनी, जूना, आह्वान , आनंद, पंचाग्नि और नया उदासीन शामिल हैं.
इसके बाद इसके बाद दंडी बाड़ा, आचार्य बाड़ा, खाक चौक व्यवस्था समिति और खालसाओं समेत अन्य संस्थाओं के लिए भूमि आवंटन का काम शुरू होगा.
बता दें महाकुंभ मेला 2025 14 जनवरी को मकर संक्रांति स्नान के साथ शुरू होगा. इसके बाद 26 फरवरी को महाशिवरात्रि स्नान के साथ समाप्त होगा. 40 दिन तक चलने वाले इस आयोजन में विश्व भर से लाखों श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: होटल में तावड़े और पैसे लहराते लोग, कमरे से 9 लाख बरामद; जानें क्या है महाराष्ट्र ‘कैशकांड’ की कहानी
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram