UP By-Election 2024: SP ने मांग की है ऐसी व्यवस्था स्थापित करें कि मतदान के दिन कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की आईडी की जांच न करें.
UP By-Election 2024: उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर सियासत गरमाती जा रही है. इसी बीच अब समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर कई सारी मांगे की है. पार्टी ने मांग की है ऐसी व्यवस्था स्थापित करें कि मतदान के दिन कोई भी पुलिसकर्मी किसी भी मतदाता की आईडी की जांच न करें.
समाजवादी पार्टी ने लगाया बड़ा आरोप
समाजवादी पार्टी का कहना है कि केवल पोलिंग ऑफिसर ही मतदाता की आईडी को चेक करें. समाजवादी पार्टी ने यह आरोप भी लगाया है कि लोकसभा चुनाव के दौरान पोलिंग बूथों पर मुस्लिम महिलाओं को डराने-धमकाने का काम किया गया था. पार्टी ने कहा कि बड़ी संख्या में पुलिस कर्मियों ने मुस्लिम महिलाएं का बुर्का उठाकर जांच करना शुरू कर दिया था, जिससे परेशान हो कर कई मुस्लिम महिलाएं बिना वोट किए ही वापस लौट गई थीं. इससे वोटिंग परसेंटेज पर असर पड़ा था. ऐसे में अब यह चुनाव आयोग की जिम्मेदारी है कि यह सुनिश्चित करे की दोबारा ऐसा न हो.
वोट डालना सबका लोकतांत्रिक हक
समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा कि पुलिस तरह तरह की हथकंडे अपना रही है. पार्टी ने कहा कि वोट डालना सबका लोकतांत्रिक हक है. समाजवादी पार्टी ने लोगों से अपील की कि पुलिस के दबाव में बिल्कुल न आएं. उदयवीर सिंह ने कहा कि इसको लेकर निर्वाचन आयोग को चिट्ठी भी लिखी गई है.
BJP ने किया पलटवार
वहीं, BJP ने इसको लेकर पलटवार किया है. BJP प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि सपा ने पहले ही हार मान ली है, इसलिए इस तरह के मांग कर रही है. निर्वाचन नियमावली का पालन होना जरूरी है. BJP ने कहा कि बुर्के में या पर्दे में मतदान गलत है. समाजवादी पार्टी पोलिंग पार्टियों पर दबाव बनाना चाह रही है.
यह भी पढ़ें : दिल्ली के पर्यावरण मंत्री ने केंद्र सरकार को लिखी चिट्ठी, कराई जाएगी अब आर्टिफिशियल रेन!