Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसको लेकर घोषणा कर दी है.
Delhi Pollution : दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए स्कूल को बंद कर दिया गया है. दिल्ली की सीएम आतिशी ने इसको लेकर घोषणा कर दी है. मंगलवार से सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. हालांकि 10वीं और 12वीं की पढ़ाई ऑनलाइन होगी.
GRAP का चौथा चरण लागू
बता दें कि इससे पहले बाकी छात्रों के स्कूलों को भी बंद कर दिया गया था, लेकिन बढ़ते प्रदूषण के चलते अब 10वीं और 12वीं क्लास को भी बंद कर दिया गया है. दिल्ली में GRAP का चौथा चरण लागू कर दिया गया है. वहीं, AQI भी ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिल्ली सरकार इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास रही है. इसी के तहत सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया गया है.
फिजिकल क्लासेस सस्पेंड
मुख्यमंत्री आतिशी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए पोस्ट करते हुए कहा कि मंगलवार से कक्षा 10 और 12 की फिजिकल क्लासेस सस्पेंड कर दी जाएंगी और सभी पढ़ाई ऑनलाइन मोड में होगी. अगले आदेश तक सभी स्कूल ऑनलाइन कक्षाएं आयोजित करेंगे. इसके साथ ही मंगलवार से ग्रैप-4 लागू कर दी गई है. शिक्षा निदेशालय की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सरकारी और निजी स्कूलों में 10वीं और 12वीं कक्षा सहित सभी छात्रों के लिए कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया गया है.
यह भी पढ़ें : Maharashtra : महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री अनिल देशमुख की गाड़ी पर हमला, गंभीर रूप से हुए घायल