Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर सोमवार देर रात को पथराव किया गया.
Anil Deshmukh: महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और NCP शरद पवार गुट के नेता अनिल देशमुख की कार पर सोमवार देर रात को पथराव किया गया. इस हमले में अनिल देशमुख गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. उन्हें इलाज के लिए काटोल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. अनिल देशमुख ने इस हमले के लिए BJP को जिम्मेदार बताया है. उन्होंने BJP के कार्यकर्ताओं पर आरोप लगाया है.
अज्ञात व्यक्तियों ने किया पथराव
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारखेड गांव में अनिल देशमुख जब एक जनसभा में हिस्सा लेने के बाद रात करीब आठ बजे कटोल लौट रहे थे, तब ही उनकी गाड़ी पर हमला कर दिया गया. उन्होंने बताया कि कटोल के समीप जलालखेडा रोड पर बेलफाटा के पास अनिल देशमुख की गाड़ी पर कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने पथराव किया जिसमें वो घायल हो गए और उन्हें तत्काल कटोल सिविल अस्पताल ले जाया गया.
सलिल देशमुख के लिए करने गए थे प्रचार
इस घटना का वीडियो भी NCP ने जारी कर दिया है. हमले के बाद राजनीतिक गलियारों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि अनिल देशमुख NCP उम्मीदवार सलिल देशमुख के लिए प्रचार करने गए थे. नरखेड़ में बैठक करने के बाद वो वापस लौट रहे थे. बेलफाटा के पास उनकी गाड़ी जब धीमी हुई तो इसका फायदा उठाकर तीन -चार लोगों ने अचानक हमला कर दिया. अनिल देशमुख के सिर पर चोट आई है. NCP के कार्यकर्ताओं ने किसी तरह उन्हें कार से बाहर निकाला. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है पथराव करने वालों की तलाश शुरू कर रही है.
यह भी पढ़ें : Weather Update: लो आ गई ठंड, निकाल लें कंबल-रजाई; जानें किन राज्यों में है बारिश का अलर्ट