UP Board Exam Date 2025: बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम अगले साल यानी 2025 में 24 फरवरी से शुरू होगा. 12 मार्च तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा चलेगी.
UP Board Exam Date 2025: उत्तर प्रदेश बोर्ड की ओर से सोमवार को हाई स्कूल यानी 10वीं और इंटरमीडिएट यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया.
बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम अगले साल यानी 2025 में 24 फरवरी से शुरू होगा. 12 मार्च तक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा चलेगी. माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह ने सोमवार की शाम को परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है.
इस बार 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी
माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव भगवती सिंह की ओर से कहा गया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने हाई स्कूल यानी 10वीं और इंटरमीडिएट यानी 12वीं की बोर्ड परीक्षा का परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है.
हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षाएं एक साथ अगले साल 2025 में 24 फरवरी से शुरू होकर 12 मार्च को समाप्त होंगी. 12 दिनों तक चलने वाली हाई स्कूल और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा में 54 लाख 35 हजार विद्यार्थी एग्जाम देंगे.
बता दें कि इसमें 29 लाख से अधिक विद्यार्थी हाई स्कूल की परीक्षा देंगे. वहीं, 24 लाख से अधिक परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें: Delhi में वायु प्रदूषण बेकाबू! लागू हुआ GRAP-4, जानें राजधानी में क्या-क्या लगी पाबंदियां?
बनाए गए कुल 7800 परीक्षा केंद्र
बता दें कि बोर्ड परीक्षा के लिए प्रदेश भर में कुल 7800 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा केंद्रों पर बोर्ड की परीक्षाएं दो पालियों में होगी.
पहली पाली में सुबह 08:30 बजे से लेकर 11:45 बजे तक परीक्षा होगी. वहीं, दूसरी पाली में 2 बजे से लेकर 05:15 बजे तक परीक्षा चलेगी.
24 फरवरी को यानी परीक्षा के पहले दिन पहली पाली में 10वीं की हिंदी और 12वीं की सैन्य विज्ञान की परीक्षा होगी.
बता दें कि महाकुंभ की वजह से हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं महाशिवरात्रि के आखिरी स्नान पर्व के बाद आयोजित कराने की भी बात सामने आ रही थी.
देखें पूरी लिस्ट
यह भी पढ़ें: ‘Enough is enough’, जानें क्यों वकील पर भड़के जज; कहा- आग में घी डालने का कर रहे हैं काम
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram