5 Feb 2024
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की याचिका पर हाई कोर्ट में आज सुनवाई हुई । कोर्ट ने इस मामले में ईडी से 9 फरवरी तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा है। इस मामले में अब अगली सुनवाई 12 फरवरी को होगी । महाधिवक्ता राजीव रंजन ने खुद इसकी जानकारी दी है । आपको बता दें कि अपनी गिरफ्तारी के खिलाफ उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हाईकोर्ट जाने के लिए कह दिया था । जिसके बाद अब ईडी से जवाब मांगा गया है ।
पिछले हफ्ते हुई गिरफ्तार
दरसअल,पूर्व सीएम सोरेन लैंड स्कैम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में घिरे हुए हैं। ED ने उन्हें पिछले हफ्ते गिरफ्तार कर लिया था । हेमंत सोरेन को दो फरवरी को रांची की एक विशेष पीएमएलए अदालत ने पांच दिन के लिए निदेशालय की हिरासत में भेज दिया था।
मालूम हो कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को विधानसभा की आज हो रही कार्रवाई में शामिल होने की अनुमति मिली है। आज हो रहे नई सरकार के लिए फ्लोर टेस्ट में वो शामिल हुए हैं। इस दौरान उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को उनके खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप साबित करने की चुनौती देते हुए कहा कि अगर आरोप साबित हो गए तो वह राजनीति छोड़ देंगे।
14 लोग हो चुके गिरफ्तार
पूरे मामले में अब तक 14 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं। गिरफ्तार हाई प्रोफाइल लोगों में आईएएस अधिकारी भी शामिल हैं। इस मामले में पूछताछ के लिए ED ने हेमंत सोरेन को कई समन जारी किए थे, लेकिन समन जारी होने के बावजूद हेमंत सोरेने पूछताछ के लिए पेश नहीं हुए थे। जिसके बाद ED ने उन्हें अब गिरफ्तार कर लिया है ।