05 February 2024
केरल के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल ने विजयन सरकार का चौथा बजट पेश किया। वित्तमंत्री ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए राज्य का बजट पेश कर दिया है जिसमें कृषि क्षेत्र के लिए 1,698.30 करोड़ रुपये आवंटित किए तो सहकारी क्षेत्र के लिए 134.42 करोड़ रुपये की घोषणा की।
वित्तमंत्री ने कहा कि पारंपरिक कृषि क्षेत्र के लिए 1,698 करोड़ रुपये अलग रखे जाएंगे, और पर्यटन क्षेत्र में 5,000 करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित किया जाएगा। ‘‘ पर्यटन क्षेत्र बढ़ रहा है इसिलए वित्त वर्ष 2024-25 में इसके लिए 351 करोड़ रुपये आवंटित किए जा रहे हैं।’’ रबड़ किसानों द्वारा इसके समर्थन मूल्य में बढ़ोतरी की बढ़ती मांग के बीच बालगोपाल ने इसमें 10 रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की। उन्होंने ‘‘ रबड़ का न्यूनतम समर्थन मूल्य 170 रुपये से बढ़ाकर 180 रुपये कर दिया है।’’ उच्च शिक्षा क्षेत्र को ज्यादा समर्थन की घोषणा करते हुए वित्तमंत्री ने डिजिटल विश्वविद्यालय के लिए 250 करोड़ रुपये निर्धारित किये।
बजट पेश करते हुए बालगोपाल ने कहा कि इस वक्त राज्य आर्थिक संकट का सामना कर रहा है और केंद्र वित्तीय पाबंदियां लगा रहा है, लेकिन वाम लोकतांत्रिक मोर्चा सरकार विकास के मोर्चे पर कोई समझौता नहीं करेगी। वित्त मंत्री ने कहा कि अगले तीन सालों में दक्षिणी राज्य में तीन लाख करोड़ रुपये का निवेश लाया जाएगा।
उन्होंने कहा ‘‘ सरकार राज्य रेल परियोजना को साकार करने की अपनी कोशिशों को जारी रखेगी। इस मामले में केंद्र सरकार से बातचीत जारी है।’’ वित्तमंत्री ने दक्षिणी राज्य की वित्तीय समस्याओं के लिए केंद्र की आर्थिक नीतियों और केरल की कथित उपेक्षा को जिम्मेदार ठहराया।