Captain Rohit Sharma: न्यूजीलैंड के पिछले टेस्ट बुरी तरह से हरने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा टीम से बाहर हो गए हैं. आगामी ऑस्ट्रेलिया के पर्थ में होने वाले टेस्ट मैच में रोहित शर्मा खेलते नजर नहीं आएंगे.
Captain Rohit Sharma: इस तरह की कई खबरें सोशलमीडिए पर वायरल हो रही हैं. लेकिन BCCI के हवाले से जारी की गई जानकारी के बाद यह पुस्टि भी हो गई की वाकई ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाले टेस्ट मैच में रोहित नाही खेलेंगे.
captain Rohit Sharma: टी20 सीरीज में भी देखने को मिला था बदलाव
Captain Rohit Sharma: न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज हारने के बाद सिर्फ रोहोत शर्मा ही नहीं बल्कि अभी साऊथ अफ्रीका के साथ हुए टी20 सीरीज में भी देखने को मिला, जिसमें सीरीज के कोच गौतम गंभीर की जगह vvs लक्षमण को बनाया गया था. और टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका से सीरीज 3 – 1 से जीत ली…
Captain Rohit Sharma: कौन संभालेंगा टीम की कमान ?
Captain Rohit Sharma: ठीक उसी तरह ऑस्ट्रेलिया के साथ पर्थ में खेले जाने वाले मैच में रोहित मैच में खेलते नहीं दिखेंगे, अब सवाल उठता है की रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कमान कौन संभालेंगा.
Captain Rohit Sharma: पर्थ में खेला जाएगा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट मैच
Captain Rohit Sharma: तो आपको बतादें की भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला टेस्ट मैच में पर्थ में खेला जाएगा. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस मैच को मिस करेंगे. रोहित शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं. जिसके कारण वह अभी भारत में ही मौजूद हैं.
Captain Rohit Sharma: 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं रोहित शर्मा
Captain Rohit Sharma: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर टेस्ट सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की उपलब्धता पर पर्दा हट गया है. रोहित शर्मा टीम इंडिया के पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे. ESPN क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक रोहित फिलहाल अपनी फैमिली के साथ मुंबई में ही समय बिताएंगे. रोहित शर्मा बीते 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं. ऐसे में वे अभी अपनी पत्नी रितिका के साथ समय बिताना चाहते हैं.
Captain Rohit Sharma: जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम की कप्तानी
रोहित शर्मा की गैर मौजूदगी में अब पर्थ टेस्ट मैच में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे. जसप्रीत बुमराह इससे पहले भी टीम इंडिया की कप्तानी कर चुके हैं. बुमराह टेस्ट टीम के उप कप्तान हैं. हालांकि, रोहित शर्मा की वापसी के बाद कमान नियमित कप्तान के हाथ में फिर से आ जाएगा.
Captain Rohit Sharma: एडिलेड में दिखेगा रोहित की पारी और कप्तानी का जलवा
वहीं अब उन्होंने बीसीसीआई को यह बता दिया है कि एडिलेड में खेले जाने वाले दूसरे और पिंक बॉल डे नाइट टेस्ट मैच के लिए उपलब्ध रहेंगे. इसके अलावा 30 नवंबर को खेले जाने वाले ऑस्ट्रेलियाई पीएम इलेवन के खिलाफ खेले जाने वाले दो दिनी अभ्यास मैच में भी खेलेंगे.