5 Feb 2024
गुजरात पुलिस ने नफरत फैलाने वाला भाषण देने के आरोप में मुंबई से धर्म गुरू मुफ्ती सलमान अजहारी को गिरफ्तार कर लिया है। गुजरात के जूनागढ़ शहर में 31 जनवरी की रात आयोजित एक कार्यक्रम में ये भाषण दिया गया था। पुलिस के मुताबिक भाषण सोशल मीडिया पर आने के बाद अजहारी, स्थायी आयोजक मोहम्मद यूसुफ मलिक और अजीम हबीब ओडेडारा के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। मलिक और हबीब को शनिवार को गिरफ्तार किया गया जबकि पुलिस अजहारी की तलाश में जुटी थी। गुजरात पुलिस ने मुंबई में अजहारी के ठिकाने को ढूंढ निकाला और रविवार को उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
सड़कों पर आए समर्थक
जैसे ही मौलाना की गिरफ्तारी की खबर सामने आई, वैसे ही बड़ी तादाद में उनके समर्थक सड़कों पर आ गए है। घाटकोपर पुलिस स्टेशन इलाके में भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ देर बाद ही मौलाना ने शांत रहने की लोगों से अपील की। उन्होंने कहा, न तो मैं अपराधी हूं, न ही मुझे अपराध करने के लिए यहां लाया गया है, पुलिस जांच कर रही है। मैं किसी भी तरह की कार्रवाई के लिए तैयार हूं।
कौन है मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी?
जानकारी के मुताबिक मौलाना मुफ्ती सलमान अजहरी अपने आप को एक इस्लामी रिसर्च स्कॉलर बताता है। इनकी पढ़ाई काहिरा की अल-अजहर यूनिवर्सिटी से हुई है। मौलाना मुफ्ती कई सामाजिक और धार्मिक गतिविधियों में सक्रियर रहते हैं। कई मुद्दों पर वो अपनी बात रखते हैं। हालांकि कई बार अपनी भड़काऊ भाषण की वजह से वो चर्चा में रह चुके हैं।