PM Narendra Modi Nigeria, Brazil and Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नाइजीरिया ने ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया.
PM Narendra Modi Nigeria, Brazil and Guyana Visit: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को नाइजीरिया ने द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देने में शानदार योगदान के लिए अपने राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ द नाइजर’ से सम्मानित किया.
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी यह सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता बने. बता दें कि यह किसी देश की ओर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को दिया गया 17वां अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार है.
भारत को बताया वैश्विक महाशक्ति
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस वक्त तीन देशों यानी नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. यात्रा के पहले पड़ाव पर नाइजीरिया पहुंचे.
नाइजीरिया की राजधानी अबुजा स्थित स्टेट हाउस पहुंचते ही उन्हें 21 तोपों की सलामी के साथ औपचारिक स्वागत किया गया. इसके बाद दोनों नेताओं ने बैठक की. साथ ही प्रतिनिधिमंडल स्तर की वार्ता भी हुई.
इसके बाद नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने उन्हें नाइजीरिया के राष्ट्रीय पुरस्कार ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ से सम्मानित किया.
साथ ही प्रशस्ति पत्र में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत को वैश्विक महाशक्ति बताया गया. साथ ही कहा गया कि भारत ने विश्व के लिए एकता, शांति और साझा समृद्धि को बढ़ावा दिया है. पीएम मोदी ने इसे 140 करोड़ भारतीयों को समर्पित किया.
यह भी पढ़ें: भारत लाया जाएगा KTF का खूंखार आतंकी अर्श डल्ला! कनाडा में गिरफ्तारी के बाद एक्शन में जांच एजेंसियां
पांच समझौता ज्ञापनों पर किए साइन
इसी के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ सम्मान पाने वाले दूसरे विदेशी नेता बन गए हैं.
इससे पहले साल 1969 में इंग्लैंड की महारानी एलिजाबेथ को ‘ग्रैंड कमांडर ऑफ द ऑर्डर ऑफ नाइजर’ से सम्मानित किया गया था.
बता दें कि नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने नाइजीरिया का दौरा किया है.
भारत के प्रधानमंत्री की यह 17 सालों में पहली यात्रा है. इससे पहले साल 2007 में रणनीतिक साझेदारी बनने पर तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने नाइजीरिया का दौरा किया था.
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरान पांच समझौता ज्ञापनों पर साइन किया गया है. नाइजीरिया के बाद वह ब्राजील के रियो के लिए रवाना होंगे.
यह भी पढ़ें: पाकिस्तान के इन शहरों लगा लॉकडाउन, 2 करोड़ से ज्यादा लोगों की बिगड़ी हालात, जानें क्या है पूरा मामला
Follow Us On: Facebook | X | LinkedIn | YouTube | Instagram