Delhi News : दिल्ली में मंत्री कैलाश गहलोत ने आम आदमी पार्टी की प्राथमिकता से इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल को झटका दिया है. उन्होंने कहा कि AAP के सामने गंभीर चुनौतियां हैं.
17 November, 2024
Delhi News : दिल्ली में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं और उससे पहले आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. मंत्री कैलाश ने रविवार को AAP की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर कहा कि शीशमहल जैसे कई शर्मनाक और अजीबोगरीब विवाद हैं, जो अब संदेह में डाल रहे हैं कि क्या हम अभी भी आम आदमी होने पर विश्वास करते हैं.
कई वादों को नहीं कर पाए पूरा
कैलाश गहलोत ने अपने में लिखा कि सबसे पहले मैं आपको धन्यवाद देना चाहता हूं कि आपने मुझे विधायक और मंत्री के रूप में दिल्ली के लोगों की सेवा करने का मौका दिया. हालांकि मैं इस बात की ओर भी ध्यान दिलाना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी के सामने कई सारी चुनौतियां भी हैं. उन्होंने आगे कहा कि राजनीतिक महत्वाकांक्षाएं लोगों के प्रति हमारी प्रतिबद्धता पर हावी हो गईं, जिसकी वजह से दिल्ली की जनता से किए गए कई वादे अधूरे रह गए, जिसका सबसे बड़ा उदाहरण यमुना नदी को हमने साफ करने का वादा किया था लेकिन उसको आज भी पूरा नहीं कर पाए हैं.
बुनियादी मुद्दों से भटकने का काम किया
उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपनी राजनीतिक यात्रा आम आदमी पार्टी से जुड़कर लोगों की सेवा करने के लिए की थी लेकिन पार्टी एक पॉलिटिकल एजेंडे के तहत आगे बढ़ने की कोशिश कर रही है. इन एजेंडों की वजह से हमने दिल्ली की सामाजिक कल्याण योजनाओं को भी बुरी तरह ध्वस्त करने का काम किया है. अब यह स्पष्ट है कि दिल्ली सरकार अपना ज्यादातर समय केंद्र सरकार से लड़ने में बिताती है, ऐसे में अब सवाल यह है कि राष्ट्रीय राजधानी का विकास कब होगा. यही वजह है कि मेरे पास AAP से अलग होने के अलावा दूसरा कोई विकल्प नहीं बचा है और इसलिए मैं पार्टी की प्राथमिकता सदस्यता से इस्तीफा देता हूं.
यह भी पढ़ें- हाइपरसोनिक मिसाइल का भारत ने किया सफल परीक्षण, रक्षा मंत्री ने बताया एतिहासिक क्षण