4 Feb 2024
यूपी आतंकवाद निरोधक दस्ता ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की है । पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिए जासूसी करने के आरोप में रूस के मॉस्को स्थित भारतीय दूतावास के एक कर्मचारी को गिरफ्तार किया गया है। एटीएस से मिली जानकारी के अनुसार कर्मचारी की पहचान सतेंद्र सिवाल के रूप में की गई है । उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद रोधी दस्ते ने हापुड जिले के शाहमहीउद्दीनपुर गांव के निवासी सतेंद्र सिवाल को पूछताछ के बाद लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया है । आरोपी विदेश मंत्रालय में मल्टी टास्किंग स्टाफ का काम कर रहा था ।
इस मामले में एटीएस ने कहा कि विदेश मंत्रालय जांच अधिकारियों के साथ काम करना जारी रखेगा । आरोपी को आईएसआई के लिए काम करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। जारी किए गए बयान में कहा गया कि आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है ।
अहम जानकारी को भेज रहा था बाहर
सतेंद्र सिवाल पर आरोप है कि वो भारत के दूतावास, रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और भारतीय सैन्य इंस्टिट्यूट की अहम जानकारी को बाहर भेज रहा था । पूछताछ के दौरान आरोपी ने इस बात को कबूल कर लिया है । मिली जानकारी के अनुसार सतेंद्र की गिरफ्तारी यूपी के मेरठ से हुई है ।